धरना स्थल पर संवेदनशील पहल: CHP चौक लिबरा में स्वास्थ्य विभाग ने लगाया नियमित चिकित्सा शिविर

जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/शब्दमेल समाचार समूह छत्तीसगढ़। तमनार (रायगढ़)।
CHP चौक लिबरा स्थित धरनास्थल पर बैठे लोगों की सेहत को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सराहनीय कदम उठाया है। आंदोलन के बीच स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिबरा उपस्वास्थ्य केंद्र की टीम ने मौके पर ही चिकित्सा शिविर लगाकर जरूरतमंदों की जांच और उपचार किया।
धरनास्थल पर मौजूद बुजुर्गों, महिलाओं और अन्य जरूरतमंद लोगों की सामान्य स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान बुखार, सर्दी-खांसी, रक्तचाप, शुगर सहित अन्य सामान्य बीमारियों की जांच कर आवश्यक दवाइयां नि:शुल्क वितरित की गईं। लंबे समय से धरने पर बैठे लोगों के लिए यह पहल राहत भरी साबित हुई।
चिकित्सा शिविर का नेतृत्व कर रहे डॉ. राजेश पटेल ने बताया कि धरनास्थल पर लोगों की सेहत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि “यहां प्रतिदिन स्वास्थ्य जांच की जाएगी और जो भी व्यक्ति अस्वस्थ पाया जाएगा, उसे आवश्यक दवाइयां और प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।”
स्वास्थ्य विभाग की इस पहल से धरनास्थल पर मौजूद लोगों में संतोष देखने को मिला। आंदोलन के बीच मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना प्रशासन और विभागीय समन्वय का सकारात्मक उदाहरण माना जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे समय में स्वास्थ्य विभाग की मौजूदगी से उन्हें सुरक्षा और भरोसे का एहसास हो रहा है।
धरनास्थल पर नियमित स्वास्थ्य शिविर की शुरुआत से यह स्पष्ट संकेत मिला है कि जनआंदोलन के दौरान भी आमजन की बुनियादी जरूरतों, खासकर स्वास्थ्य, को प्राथमिकता दी जा रही है।
समाचार सहयोगी अशोक राजशिखर