दो साल से अधूरा भवन, सामुदायिक भवन में चल रही क्लासें : तिलाईपारा आंगनवाड़ी निर्माण में लापरवाही पर ग्रामीणों का आक्रोश

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम
समकेरा पंचायत का तिलाईपारा : दो साल से अधूरा आंगनवाड़ी भवन
ग्रामीणों ने कई बार दी शिकायत, फिर भी नहीं हुई फिनिशिंग— बच्चे अस्थायी भवन में पढ़ने को मजबूर
तमनार जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत समकेरा के आश्रित ग्राम तिलाईपारा में आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 02 का निर्माण कार्य दो वर्ष बीत जाने के बाद भी अधूरा पड़ा हुआ है। नया भवन पूर्व सरपंच के कार्यकाल में स्वीकृत होकर लगभग तैयार तो कर दिया गया, परंतु अंदर-बाहर की छपाई-पेंटिंग, फिनिशिंग, दरवाजे-खिड़कियों के अंतिम कार्य सहित कई जरूरी कार्य अब तक लंबित हैं।
—
ग्रामीणों की आवाज — “कितनी बार कहें, काम फिर भी नहीं पूरा होते!”
तिलाईपारा के ग्रामीणों ने बताया कि अधूरे भवन को पूरा करने के लिए वे संबंधित कार्य एजेंसी, पंचायत और जनपद स्तर के अधिकारियों को कई बार अवगत करा चुके हैं।
लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
परिणामस्वरूप—
बच्चों की क्लासें सामुदायिक भवन में चल रही हैं
पोषण-पुनर्वास और टीकाकरण जैसी गतिविधियाँ भी अव्यवस्थित हैं
मॉनसून के दौरान भवन की अनुपलब्धता बड़ी समस्या बनती है
ग्रामीणों का कहना है कि जब भवन का अधिकतर ढांचा तैयार है, तो फिनिशिंग का काम पूरा करने में देरी समझ से परे है।
—
दो साल में भी नहीं पूरा हुआ काम — सवालों के घेरे में कार्य एजेंसी
पूर्व सरपंच के कार्यकाल में निर्माण प्रारंभ हुआ था और कच्चा ढांचा तैयार भी हो गया, किंतु कार्य एजेंसी द्वारा—
पेंटिंग
प्लास्टरिंग का समापन
फिनिशिंग
बिजली व सुविधाओं की व्यवस्था
जैसे अंतिम चरण के कार्य पूरे नहीं किए गए।
इस लापरवाही के कारण सरकारी धन का उपयोग अधूरा और जनता का भरोसा कमजोर होता दिख रहा है।
—
ग्रामीणों की मांग — मूल्यांकन कर जल्द पूरा कराया जाए निर्माण
ग्रामीणों ने प्रशासन से निवेदन किया है कि—
1. निर्माण कार्य की तकनीकी जांच व मूल्यांकन तुरंत कराया जाए
2. अधूरे कार्य को पूर्ण कराने के लिए संबंधित एजेंसी पर कार्रवाई की जाए
3. आंगनवाड़ी केंद्र को जल्द से जल्द नए भवन में स्थानांतरित किया जाए
4. बच्चों की सुरक्षा और पढ़ाई को प्राथमिकता में रखा जाए
—
जिम्मेदारों की चुप्पी, व्यवस्था पर सवाल
आंगनवाड़ी जैसी प्राथमिक सुविधा का भवन दो वर्ष तक अधूरा रहना पंचायत व जनपद स्तर की लापरवाही को उजागर करता है।
इसी वजह से—
महिलाओं व बच्चों के पोषण कार्यक्रम प्रभावित
प्री-स्कूल शिक्षा बाधित
सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन धीमा
गांव में असंतोष का माहौल है।
—
तिलाईपारा के ग्रामीण अब यह उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करेगा और आंगनवाड़ी भवन का अधूरा कार्य जल्द पूरा कराया जाएगा।
क्योंकि बच्चों की शिक्षा और पोषण को लेकर कोई भी देरी सीधे भविष्य से समझौता है।
समाचार सहयोगी हरि गुप्ता