Latest News
दो बाईक की भिड़ंत के दौरान 1 युवक की ट्रक में दबकर हुई मौत, दो गंभीर (मृत युवक का सर धड़ से हुआ अलग) देखें वीडियो..

अमरदीप चौहान/अमरखबर:खरसिया। इस वक़्त की बड़ी खबर खरसिया थाना क्षेत्र से से आ रही है जहाँ नेशनल हाईवे-49 के रेलवे ओवरब्रिज के नीचे चोढा चोक के पास बड़ी दर्दनाक घटना सामने आई है जिसमे दो बाइक का आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गया। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी की बाइक सवार दूर छिटक गया और तेज गति से आ रहे ट्रक के चक्के के निचे घुस गया। जिससे युवक का मौके पर सर कुचल कर कट गया और मौके पर ही मौत हो गई ।
घटना की सुचना मिलते ही खरसिया थाने से आरक्षक बिशॉप सिंह टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर अन्य दो घायल लोगों को अस्पताल भेजा है और पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।