दो बाइकों में हुई जोरदार भिड़ंत, एक मासूम की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से हुए घायल

अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़ जिले में दो मोटर सायकिल की भिड़ंत हो जाने की घटना में एक मासूम बालक की मौत हो गई वहीं इस घटना तीन लोगों को गंभीर चोट आई है। मामला तमनार थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बिजना-खुरूषलेंगा के बीच कल शाम दो मोटर सायकल की आमने-सामने जोरदार भिड़त हो गई। बताया जा रहा है कि बिजना गांव का रहने वाला बुजुर्ग पूर्णचंद सिदार अपने नाती अंशु सिदार को अपनी मोटर सायकल में बिठाकर किसी काम के सिलसिले में खुरूषलेंगा की तरफ जा रहा था। दोनों जब गांव के करीब पहुंचे ही थे कि सामने की तरफ से आ रहे एक अन्य मोटर सायकल सवार दो स्कूली छात्रों ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उनकी मोटर सायकल को जोरदार ठोकर मार दी।
इस दुर्घटना में ढाई साल के मासूम और उसके दादा को गंभीर चोट लगने की वजह से तत्काल स्थानीय लोगों के द्वारा तमनार अस्पताल ले जाया गया जहां मासूम की हालत को देखते हुए मौके पर मौजूद डाक्टरों ने उसे रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल के लिये रिफर कर दिया। इस दौरान रास्ते में ही मासूम की मौत हो गई। वहीं पूर्णचंद सिदार के हाथ के अलावा जबड़े में गंभीर चोट पहुंचा है। साथ ही साथ इस दुर्घटना में दूसरे बाईक में सवार दोनों नाबालिग छात्रों को भी काफी चोट आई है उन्हें भी उपचार के लिये मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है।
जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान..✍️