Latest News
दो दिन पहले पंचधारी में बहे युवक की समलाई घाट पर मिली लाश, पुलिस मौके पर..
रायगढ़ : केलो नदी में दो दिन पहले डूबे युवक की लाश आज सुबह मिल गई है। युवक की बॉडी देवांगन धर्मशाला के सामने समलाई घाट के पास मिली है। फिलहाल कोतवाली पुलिस और प्रशासनिक टीम मौके पर मौजूद है। एफएसएल की टीम आने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार, युवक अपने दोस्तों के साथ सोमवार को नहाने के लिए पंचधारी गया था। जहा पानी में तेज बहाव होने के कारण नदी में समा गया था। इसके बाद परिजनों के द्वारा प्रशासनिक अमला और मंत्री ओपी चौधरी को जानकारी दी गई थी। लगातार सर्चिंग ऑपरेशन के बाद भी युवक की लाश नहीं मिल पा रही थी। जो आज सुबह फौजदार पारा तुर्कापारा के पास मिली है। मृतक का नाम पप्पू चौहान उम्र 17 वर्ष निवासी दरोगा पारा का बताया जा रहा हैं।