देवगढ़ में ‘यूनिटी मार्च’ की तैयारियाँ पूरी: सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर जुटेंगे हज़ारों कार्यकर्ता, मंत्री ओपी चौधरी और सांसद राधेश्याम राठिया रहेंगे शामिल

तमनार | एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम | 11 नवम्बर 2025
रायगढ़ जिले के देवगढ़ ग्राम पंचायत में मंगलवार को एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने जा रहे “यूनिटी मार्च” की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। आयोजन को लेकर प्रशासनिक और राजनीतिक स्तर पर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
इस यूनिटी मार्च में छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी, रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया, तथा भारतीय जनता पार्टी के हज़ारों कार्यकर्ता और पदाधिकारी भाग लेंगे। यह मार्च घरघोड़ा गायत्री मंदिर से प्रारंभ होकर तमनार हाई स्कूल मैदान तक निकाला जाएगा।
एकता के प्रतीक पटेल को श्रद्धांजलि, जनता में संदेश – “एक भारत, श्रेष्ठ भारत”
सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित इस मार्च का उद्देश्य देश में राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता और अखंडता का संदेश फैलाना है।
देवगढ़ में हाई स्कूल मैदान पर आयोजित जनसभा में वित्त मंत्री ओपी चौधरी और सांसद राधेश्याम राठिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
जनसभा के बाद कार्यकर्ताओं के लिए भोजन व्यवस्था और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखे गए हैं।
प्रशासन और पंचायत की तैयारी पूरी, देवगढ़ सजा ‘एकता रंग’ में
ग्राम पंचायत देवगढ़ ने आयोजन की तैयारियों को लेकर बीते दो दिनों से युद्धस्तर पर काम किया।
मार्च के मार्ग की सफाई, सजावट और यातायात नियंत्रण व्यवस्था के लिए प्रशासन ने विशेष टीम तैनात की है।
स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों के सहयोग से कार्यकर्ताओं के ठहरने और जलपान की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।
गांव के मुख्य मार्गों पर सरदार पटेल के जीवन दर्शन दर्शाते पोस्टर और बैनर लगाए गए हैं।
साथ ही युवा कार्यकर्ताओं ने “देश की एकता, सबका साथ – सबका विकास” के नारों से पूरे वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया है।
हजारों कार्यकर्ता पैदल मार्च में होंगे शामिल
जानकारी के अनुसार, इस ऐतिहासिक मार्च में रायगढ़, तमनार, घरघोड़ा, धरमजयगढ़ और लैलूंगा क्षेत्रों से हज़ारों कार्यकर्ता पैदल देवगढ़ पहुंचेंगे।
उनके स्वागत के लिए विभिन्न ग्राम पंचायतों में जल और विश्राम केंद्र बनाए गए हैं।
कार्यक्रम स्थल पर शासन और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस बल, और स्वयंसेवक दल व्यवस्था संभालने में लगे हुए हैं ताकि मार्च और सभा शांति एवं अनुशासन के साथ सम्पन्न हो सके।
जनता में उत्साह, “लौटी पटेल की भावना”
गांव के बुजुर्गों और युवाओं में इस आयोजन को लेकर विशेष उत्साह है।
स्थानीय निवासी शोभा बेहरा ने कहा —
> “हम गर्व महसूस कर रहे हैं कि देवगढ़ जैसी ग्रामीण धरती से एकता का संदेश पूरे प्रदेश में जाएगा। यह सिर्फ राजनीतिक नहीं, सामाजिक उत्सव है।”
संक्षेप में आयोजन
विवरण जानकारी
कार्यक्रम यूनिटी मार्च एवं आमसभा
अवसर सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती
स्थान देवगढ़ ग्राम पंचायत, तमनार
मुख्य अतिथि वित्त मंत्री ओपी चौधरी, सांसद राधेश्याम राठिया
प्रारंभ बिंदु घरघोड़ा गायत्री मंदिर
समापन तमनार हाई स्कूल मैदान,
विशेष आकर्षण जनसभा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, भोजन व्यवस्था
समाचार सहयोगी सिकंदर चौहान की रिपोर्ट