दो अलग-अलग मामलों में किसान और एक महिला की मौत, पुलिस कर रही मामले की जाँच
कपड़ा धोते समय करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई, एक अन्य मामले में खेत में दवाई डालने के बाद तबीयत बिगड़ने पर एक किसान की मौत हो गई।
सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़ जिले में जहां कपड़ा धोते समय करंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई, वहीं एक अन्य मामले में खेत में दवाई डालने के बाद तबीयत बिगड़ने पर एक किसान की मौत हो गई। दोनों ही मामलों में पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
पहली घटना जूटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एफसीआई गोदाम के पास गुरुवार सुबह कस्तूरी बाई पति तुलसीराम साहू 55 साल, टूल्लू पंप के पास कपड़ा धो रही थी। इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गई। परिजन उसे पास ही स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस दौरान प्रारंभिक उपचार के दौरान ही महिला की मौत हो गई।
इसी तरह की दूसरी घटना में धरमजयगढ़ के कोदवारीपारा निवासी सत्यनारायण राठिया (25 साल) पिता मंगलसिंह राठिया, 20 अगस्त को धान में दवाई डालने गया था। जहां से घर पहुंचने पर अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने लगा। तीन दिनों तक घर में उपचार कराने के बाद सत्यनारायण को धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया, जहां स्थिति बिगड़ने पर उसे रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया था, जहां बीती रात उसकी मौत हो गई। परिजनों ने आशंका जताते हुए बताया कि बिना मास्क लगाये सत्यनारायण खेत में दवाई डाल रहा था, संभवतः इसी वजह से उसकी तबीयत बिगड़ी होगी और यह घटना हो गई।