दिवाली की रात तेज रफ्तार बनी काल: सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत!

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़, 21 अक्टूबर।
शाम का सन्नाटा चीरती मोटरसाइकिल की आवाज कुछ ही क्षणों में चीख में बदल गई — और फिर सब कुछ शांत हो गया। खुरूषलेंगा रोड पर सोमवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 32 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान राजकुमार यादव पिता उर्मल यादव, उम्र 32 वर्ष, निवासी धौराभांठा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राजकुमार शाम लगभग 6 बजे अपनी R15 V3 Yamaha बाइक नंबर CG13 BD 1305 से खुरूषलेंगा रोड की ओर जा रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रास्ते में पटेल फेब्रिकेशन के पास एक एंबुलेंस को साइड देने के दौरान उसने बाइक से नियंत्रण खो दिया और बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे विद्युत पोल से जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और राजकुमार सड़क पर गिर पड़ा।

स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने दौड़कर मदद की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। टक्कर के प्रभाव से उसका जबड़ा टूट गया, हाथ-पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसे की जांच जारी है।

क्षेत्रवासियों का कहना है कि खुरूषलेंगा रोड पर तेज रफ्तार वाहनों और खराब सड़कों के कारण इस तरह की घटनाएँ आम हो चुकी हैं। प्रशासन से लोगों ने सड़क पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है ताकि आगे ऐसे हादसे न हों।
यह हादसा फिर एक बार यह याद दिलाता है कि सड़कों पर तेज रफ्तार और लापरवाही का अंजाम कितना भयावह हो सकता है। महज़ एक पल की चूक — और एक परिवार का संसार उजड़ गया।