तालुका घरघोड़ा के अधिकार मित्र द्वारा आयोजित आदिवासी दिवस के अवसर पर जागरुकता शिविर

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ अध्यक्ष प्रधान जिला न्यायाधीश श्री जीतेंद्र कुमार जैन जी के मार्गदर्शन में एवं तालुका विधिक सेवा समिति घरघोड़ा अध्यक्ष/ विशेष न्यायाधीश श्री शहाबुद्दीन कुरैशी(FTSC) जी के परिपालन में कारगिल चौंक घरघोड़ा में “विश्व आदिवासी दिवस“ के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। अधिवक्ता श्री महेंद्र प्रताप हलवाई, अधिकार मित्र(PLV )बालकृष्ण चौहान, एवं लवकुमार चौहान, द्वारा सहभागिता की गई।विधिक साक्षरता शिविर में अधिवक्ता श्री महेंद्र प्रताप ने विश्व आदिवासी दिवस मनाने का कारण बताते हुए व्यक्तियों को जानकारी दी कि भारत ही नहीं दुनिया के अन्य देशों में आदिवासी समुदाय के लोग रहते है, जिनका रहन-सहन, खानपान, रीति-रिवाज सब कुछ आम लोगों से अलग होता है। समाज की मुख्यधारा से कटे होने के कारण आदिवासी समाज आज भी पिछड़े हुए है। यही कारण है कि भारत सहित अन्य देशों में उनके उत्थान के लिए, इन्हें बढ़ावा देने और उनके अधिकारों की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए प्रत्येक वर्ष 09 अगस्त को “विश्व आदिवासी दिवस“ मनाया जाता है।
पैरालीगल वैलेंटियर उपस्थित व्यक्तियों को बताया कि आज भी आदिवासी समाज के लोगों को अपना अस्तित्व, संस्कृति और सम्मान बचाने के लिए संघर्ष करना पड रहा है। इसका मुख्य कारण यह है कि अपने कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी नहीं होना। ऐसे में विधिक सेवा प्राधिकरण इन्हें विधिक सहायता प्रदान करने तथा इनके कानूनी अधिकारों के संरक्षण हेतु कार्य कर रहा है, और साथ ही साथ शिविर में राष्ट्र के लिए *मध्यस्थता अभियान* के बारे में पर्चे बांटकर जागरूक किया गया एवं नालसा के द्वारा संचालित वर्ष 2025 की विभिन्न नई योजनाओं डॉन, आशा, जागृति, संवाद , साथी
नालसा 15100 टोल फ्री नंबर, तथा आगामी नेशनल लोक अदालत 13 सितंबर का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया।