Latest News

तमनार में विकास की रफ्तार तेज: सड़क व शैक्षणिक अवसंरचना के तीन बड़े प्रोजेक्ट शुरू, क्षेत्र में दिखने लगी सरकार की प्रतिबद्धता

फ्रीलांस एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम तमनार। छत्तीसगढ़ सरकार की विकास केंद्रित नीति का प्रभाव अब तमनार में स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगा है। वित्त मंत्री ओम प्रकाश चौधरी द्वारा पिछले महीनों में की गई घोषणाएँ अब धरातल पर उतर रही हैं। स्वीकृति और टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज तमनार क्षेत्र में तीन महत्वपूर्ण विकास कार्यों का औपचारिक शुभारंभ किया गया।

इनमें प्रमुख रूप से—
1. बरकसपाली–पतरापाली सड़क निर्माण
2. कचकोबा हाई स्कूल भवन निर्माण
3. समकेरा–गौरबहरी पक्की सड़क निर्माण

इन परियोजनाओं को शुरुआत से ही तमनार के विकास के लिए अहम माना जा रहा था। सड़क निर्माण से जहां ग्रामीण अंचलों की कनेक्टिविटी मजबूत होगी, वहीं कचकोबा में हाई स्कूल भवन बनने से स्थानीय छात्रों को बेहतर शैक्षणिक सुविधा उपलब्ध होगी।

शुभारंभ समारोह में जिला पंचायत सदस्य रमेश बेहरा, बंसीधर चौधरी, जिला महामंत्री जतिन साव, जनपद पंचायत अध्यक्ष जागेश्वर, उपाध्यक्ष गायत्री बेहरा, जनपद सदस्य, सरपंचगण, संगठन अध्यक्ष स्वरूप पटनायक, सरोज बेहरा सहित संगठन की पूरी टीम मौजूद रही।

स्थानीय प्रतिनिधियों ने कहा कि इन परियोजनाओं का आरंभ तमनार के विकास को नई दिशा देगा। उन्होंने बताया कि वित्त मंत्री ओम प्रकाश चौधरी की प्रतिबद्धता और निरंतर प्रयासों से लंबे समय से लंबित कार्य अब वास्तविक रूप ले रहे हैं। इससे क्षेत्र में सड़क, शिक्षा और आधारभूत संरचना के स्तर पर बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।

क्षेत्रवासियों ने इस मौके पर वित्त मंत्री ओम प्रकाश चौधरी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के प्रति आभार जताते हुए कहा कि सरकार ने तमनार की आवश्यकताओं को गंभीरता से लिया है और विकास की गति को नई ऊर्जा प्रदान की है।

तमनार के लिए यह दिन न सिर्फ उम्मीदों को मजबूत करने वाला रहा, बल्कि इस संदेश को भी पुख्ता करता है कि सरकारी योजनाएँ अब कागजों से निकलकर गांवों और कस्बों तक पहुँच रही हैं।

समाचार सहयोगी नरेश राठिया की रिपोर्ट

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button