तमनार में मितानिनों का सम्मान: 61 पंचायतों में सेवा का उत्सव, पहले दिन 31 पंचायतों में हुआ आयोजन

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम छत्तीसगढ़ में आज पूरे प्रदेशभर में मितानिन दिवस उत्साह और सम्मान के साथ मनाया गया। इसी क्रम में रायगढ़ जिले के तमनार ब्लॉक में भी मितानिनों के अमूल्य योगदान को नमन करते हुए विभिन्न पंचायतों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। तमनार ब्लॉक में कुल 61 पंचायतें हैं, जिनमें से 31 पंचायतों में आज मितानिन सम्मान दिवस मनाया गया, जबकि शेष पंचायतों में कार्यक्रम कल आयोजित किए जाएंगे।

तमनार के स्वास्थ्य तंत्र की रीढ़ मानी जाने वाली मितानिनों की सक्रिय भूमिका आज के कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से उभरी। जगह-जगह ग्राम सभाओं, सामुदायिक भवनों और स्वास्थ्य उपकेंद्रों में आयोजित कार्यक्रमों में ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मितानिनों का सम्मान किया।

मितानिनों ने कोविड काल से लेकर टीकाकरण अभियान, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, कुपोषण उन्मूलन, प्रसव पूर्व और प्रसव बाद देखभाल, ग्रामीण स्वास्थ्य जागरूकता जैसे मोर्चों पर लगातार काम किया है। आज के कार्यक्रम इन्हीं सेवाओं को सम्मानित करने का एक अवसर बने।

कई पंचायतों में मितानिनों को समान पत्र, शॉल, बैज, फूलमाला और प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रमों में वक्ताओं ने कहा कि मितानिनों की सामाजिक योगदान भावना ने ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था को नई ताकत दी है।

तमनार ब्लॉक की अलग-अलग पंचायतों में महिलाओं, स्वास्थ्य समितियों और स्थानीय युवाओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कई स्थानों पर मितानिनों ने स्वास्थ्य जागरूकता रैली भी निकाली और ग्रामीणों को विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी।

आज आयोजित 31 पंचायतों के बाद कल तमनार ब्लॉक की शेष 30 पंचायतों में मितानिन दिवस का आयोजन किया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि हर पंचायत में कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है, ताकि किसी भी मितानिन का योगदान अनदेखा न रह जाए।

इस तरह तमनार ब्लॉक में दो दिनों तक चलने वाला यह आयोजन पूरे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में जनभागीदारी और मितानिनों की अहम भूमिका को एक बार फिर रेखांकित करता है।

समाचार सहयोगी केशव चौहान की रिपोर्ट

विशेष समाचार सहयोगी – सिकंदर चौहान & हरीश चौहान