तमनार में ताला बंद पुराने घर से पुलिस ने जप्त की अवैध शराब, मौके पर नहीं मिला आरोपी! जाँच में जुटी पुलिस

सम्पादक अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम तमनार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक ताला बंद घर से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्त की है। पुलिस के अनुसार, जिस घर से शराब बरामद की गई है, वह बाहर से ताला बंद था, लेकिन पीछे से अंदर जाने का रास्ता मौजूद था, जिससे संदेह है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वहां शराब रखवाई गई थी। फ़िलहाल तमनार पुलिस द्वारा आगे की जाँच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां कोई आरोपी नहीं मिला। जिस घर में शराब मिली है, उसके मालिक का वर्षों पहले निधन हो चुका है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि शराब वहां किसने रखी थी और इसकी सप्लाई कहां की जा रही थी।
पुलिस ने धारा 102 के तहत शराब को जप्त किया है, हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कुल कितनी मात्रा में शराब बरामद हुई है। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही मामले से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद पुलिस अब यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस अवैध शराब तस्करी में कौन लोग शामिल हैं और क्या यह किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा है।
गौरतलब है की एक प्रत्याशी के घर के करीब ही यह अवैध शराब बरामद हुई है!
23 फ़रवरी को है त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव
आगामी 23 फ़रवरी को जनपद पंचायत तमनार के 61 ग्राम पंचायतों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का आयोजन होना है, जिसके लिए सभी प्रत्याशी अपने वोटरों को लुभाने शाम-दाम,दंड-भेद की नीति अपना रहे है। चुनावी दौर होने की वजह से किसी प्रत्याशी द्वारा अपने मतदाताओं में शराब बँटवाने के लिए शराब रखवाए जाने की आशंका जतायी जा रही है। फ़िलहाल पुलिस जाँच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।