तमनार में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

डीडीसी 8,बीडीसी 57,सरपंच 213 पंच 746 प्रत्याशी मैदान में
सम्पादक अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम तमनार तहसील में तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। गाजे बाजे के साथ अपने अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार कर रहे है।सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने गांव एवं घर घर जाकर मतदाताओं से वोट देने की अपील की।
बता दे कि तमनार तहसील अंतर्गत 3 ग्राम पंचायत कचकोबा,नूनदरहा,टिहलीरामपुर के सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। वहीं तहसील तमनार अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य क्र 11 से भाजपा के रमेश बेहरा और कांग्रेस से सुरेंद्र सिदार एवं क्र 12 से भाजपा के बंशीधर चौधरी और कांग्रेस से बिहारी लाल पटेल के बीच कांटे की टक्कर लग रही है।जिला पंचायत सदस्य क्र 11 से 3 व 12 से 5 प्रत्याशी,वही 20 जनपद सदस्य पद हेतु 57 प्रत्याशी, सरपंच पद हेतु 213 प्रत्याशी एवं पंच पद हेतु 746 प्रत्याशी मैदान में है।
प्रत्याशियो के समर्थकों ने प्रचार के अंतिम दिन घर घर दस्तक देकर जनसंपर्क अभियान चलाया।इसके अलावा प्रशासन ने भी मतदान शांतिपूर्ण ढ़ंग से कराने के लिए पुलिस के जवान तैयार है।142 मतदान केंद्र में मतदान हेतु सामग्रियां का वितरण व जमा हाई स्कूल तमनार में तैयारी पूर्ण कर ली गई है।