तमनार में आदर्श ग्राम्य भारती की वार्षिक सभा: शिक्षा और पर्यावरण के लिए सकारात्मक कदम

सम्पादक अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम तमनार, रायगढ़: ग्राम्य भारती शिक्षण एवं शोध संस्थान, तमनार द्वारा संचालित आदर्श ग्राम्य भारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (हिन्दी माध्यम) और ए.जी.बी. कान्वेन्ट (अंग्रेजी माध्यम) की वार्षिक आम सभा 2 मई को धूमधाम से आयोजित हुई। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य बंशीधर चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता ने की। संस्कार पब्लिक स्कूल के मोटिवेटर रामचन्द्र शर्मा ने भी अपनी प्रेरक उपस्थिति दर्ज कराई।
सभा की शुरुआत माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना और अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। संस्थान के संचालक लक्ष्मीनारायण चौधरी ने ग्राम्य भारती की 1990 से अब तक की यात्रा और उपलब्धियों को साझा किया। उन्होंने तमनार में कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना की परिकल्पना प्रस्तुत की, जो क्षेत्र के लिए एक बड़ा कदम हो सकता है। वित्त सचिव दिनेश चौधरी ने संस्थान की वार्षिक आय-व्यय का पारदर्शी लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित लोगों ने सराहा।
मोटिवेटर रामचन्द्र शर्मा ने अपने संबोधन में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कारवान बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बड़े सपने देखने और मेहनत से ही प्रगति संभव है। साथ ही, उन्होंने 10वीं और 12वीं के बाद छात्रों के लिए कैरियर मार्गदर्शन की आवश्यकता पर बल दिया। क्षेत्र में पावर प्लांट और कोयला खदानों के बावजूद विकास की कमी पर चिंता जताते हुए, उन्होंने जनप्रतिनिधियों और समुदाय से शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल और रोजगार के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया।
जिला पंचायत सदस्य बंशीधर चौधरी, रमेश बेहरा और सामाजिक कार्यकर्ता अश्वनी पटनायक ने ग्राम्य भारती के शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक विकास के प्रयासों की प्रशंसा की। सभा में जनपद अध्यक्ष जागेश सिंह, उपाध्यक्ष गायत्री शत्रुघन बेहरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष सरोज बेहरा, सरपंच नानकुमारी सिदार, पत्रकार दुलेन्द्र पटेल, दीपक मंडल सहित शिक्षक, पालक और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
यह आयोजन न केवल ग्राम्य भारती की उपलब्धियों का उत्सव था, बल्कि तमनार क्षेत्र में शिक्षा और पर्यावरण के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने का एक प्रेरक मंच भी साबित हुआ।