रायगढ़ में काशीराम चौक पर तेज रफ्तार ट्रक ने कार को ठोका, दरवाजा उखड़ा, चालक फरार

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़, 24 जुलाई 2025: आज दोपहर करीब 1 बजे काशीराम चौक सिग्नल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे ब्रेकर पर धीमी चल रही कार (CG-13 AZ-7500) को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार का दरवाजा पूरी तरह उखड़ गया, और चौक पर अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार और ट्रक (OD-09 U-1116) दोनों छातामुड़ा चौक से उड़ीसा रोड की ओर जा रहे थे। ब्रेकर पर कार की रफ्तार कम होने पर ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी और चालक कनकपुरा रोड की ओर तेजी से फरार हो गया।

कार सवार लोगों ने ट्रक को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक नहीं रुका। घायल कार चालक ने ट्रक का पीछा किया, जबकि स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित कर ट्रक की तस्वीरें खींचीं, जिनमें ट्रक पर “एडवोकेट” लिखा साफ दिखाई दे रहा है।

पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है। सूत्रों के मुताबिक, ट्रक हाल ही में झलमला टोल गेट से गुजरकर बॉर्डर की ओर बढ़ा है। घटना के बाद काशीराम चौक पर कुछ देर तक हड़कंप मचा रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दुर्घटना को अंजाम देने वाला दस चक्का ट्रक ओडिशा बॉर्डर पार हो गया। कार सवार युवक ने उड़ीसा बॉर्डर के आगे भी ट्रक का पीछा किया तो देखा कि कोइली घोघर के पास स्थित ओडिशा के टोल गेट को भी ट्रक चालाक ने उड़ा दिया है और तेज रफ्तार से झारसुगुड़ा रोड की ओर भाग रहा है। इसके बाद कार चालक उड़ीसा के टोल गेट के पास से वापस आ गया है। कार मालिक का नाम अधिवक्ता अभिनव शर्मा निवासी शनि मंदिर बताया जा रहा है। कार में कैमरा लगा है जिसमे पूरी घटनाक्रम कैद हो गई है। वाहन मालिक अभिनव शर्मा ने बताया कि वीडियो सबूत के साथ जल्द ही देने एफआईआर दर्ज कराएंगे।।