तमनार कॉलेज NSS का सात दिवसीय विशेष शिविर संपन्न: सराईटोला बना जनजागरण, सेवा और संस्कार का केंद्र

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़/तमनार।
शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध शासकीय महाविद्यालय तमनार की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर ने ग्राम सराईटोला की सामाजिक व सांस्कृतिक हवा में एक नई चेतना भर दी। 25 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 तक चले इस शिविर में सेवा, जागरूकता और जनभागीदारी का अनूठा संगम देखने को मिला।
उद्घाटन: ग्राम सराईटोला के सरपंच के हाथों हुआ शुभारंभ
शिविर का शुभारंभ सरपंच अमृत लाल भगत ने किया। मंच पर उपसरपंच तुलाराम राठिया, पंचगण मोहितलाल यादव, द्रौपदी राठिया, देवमती राठिया एवं गोविंदराम राठिया समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम अधिकारी क़मर यशवंत सिन्हा ने ग्रामीणों को NSS शिविर की भावना—“सेवा, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण”—से अवगत कराया।
बौद्धिक सत्रों में विशेषज्ञों का मार्गदर्शन
शिविर के दौरान प्रतिदिन आयोजित बौद्धिक परिचर्चा सत्रों ने विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास को नई दिशा दी।
दिवस 2
रेंज ऑफिसर विक्रांत कुमार ने पर्यावरण संरक्षण पर विस्तृत चर्चा की और युवाओं में प्रकृति संरक्षण की जिम्मेदारी जगाई।
दिवस 3
पशु चिकित्सालय तमनार और बजरमुड़ा की टीम ने डॉ. बी.पी. सिदार के नेतृत्व में पशुधन स्वास्थ्य जांच एवं टीकाकरण कैंप लगाया।
तमनार थाना प्रभारी कमला पुसाम ठाकुर ने अपने संघर्षों से छात्रों को प्रेरित किया तथा साइबर अपराध और महिला सुरक्षा पर विस्तार से जानकारी दी।

दिवस 4
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमनार द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। ग्रामीणों और स्वयंसेवकों को दवा वितरण भी किया गया।
दिवस 5
घरघोड़ा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पवन अग्रवाल, सहायक प्राध्यापक संतोष देवांगन, रासेयो कार्यक्रम अधिकारी विभीषण सिदार, एवं लैब सहायक रोहित बेहरा उपस्थित रहे और विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
दिवस 6
जिला संगठक भोजराम पटेल ने शिविर का निरीक्षण कर स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाया।
सेवा और स्वच्छता पर केंद्रित रहा परियोजना कार्य
सात दिनों तक स्वयंसेवकों ने प्रतिदिन जागरूकता रैली, प्रेरक नारों और गीतों से गांव में स्वच्छता, शिक्षा और नशामुक्ति का संदेश दिया।
परियोजना कार्य के अंतर्गत—
क्यारी निर्माण
संख्या गड्ढा निर्माण
विद्यालय एवं गांव की स्वच्छता
जैसे कार्य उल्लेखनीय रहे।
हर रात आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने गांव के वातावरण को उत्सवमय बना दिया, साथ ही सामाजिक बुराइयों से दूर रहने के संदेश भी दिए गए।

समापन समारोह में पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया ने दिए प्रमाणपत्र
1 दिसंबर को समापन समारोह में छत्तीसगढ़ शासन में मंत्री रहे पूर्व विधायक सत्यानंद राठिया मुख्य अतिथि रहे।
उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को प्रमाणपत्र प्रदान कर उनके सेवा कार्यों की सराहना की।
इस अवसर पर अरुण राय, भरत पंडा, गोविंद देहरी, सरोज बेहरा, यादवलाल समेत सराईटोला पंचायत के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे।
सफल संचालन में टीम की भूमिका सराहनीय
सहायक कार्यक्रम अधिकारी राकेश पटेल एवं सुश्री नंदिनी गुप्ता ने शिविर को व्यवस्थित व सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सराईटोला में आयोजित यह सात दिवसीय विशेष शिविर केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता, संगठन और सेवा के संस्कारों को मजबूत करने वाली मिसाल बन गया।
समाचार सहयोगी रूप किशोर