तमनार के डोलेसरा में जिंदल एंजेल्स वार्षिक खेल प्रतियोगिता 2025 संपन्न — 220 नौनिहालों ने दिखाया शानदार कौशल, ग्रामीण अंचल में टैलेंट का चमका सितारा

फ्रीलांस एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम तमनार। जिंदल फाउंडेशन, जेपीएल तमनार द्वारा संचालित जिंदल एंजेल सेंटर के बच्चों के प्रतिभा संवर्धन के उद्देश्य से ग्राम डोलेसरा में जिंदल एंजेल्स वार्षिक खेल प्रतियोगिता 2025 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सलिहाभाठा, डोलेसरा, कुजेमुरा, लिबरा, टपरंगा, आमगांव, बुड़िया, कचकोबा व छर्राटांगर सहित कुल 09 केंद्रों के 220 नौनिहालों ने भाग लेकर अपने कौशल से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
शुभारंभ में हुई परंपरागत पूजा-अर्चना
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री नान्हीराम पैंकरा, सरपंच डोलेसरा द्वारा किया गया। अध्यक्षता श्री माणिक पटनायक, ग्राम पटेल ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री ऋषिकेश शर्मा, सहायक उपाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष (सीएसआर), जेपीएल तमनार उपस्थित रहे।
अतिथियों ने वीणापाणी माँ शारदा और चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर आयोजन का विधिवत शुभारंभ किया।
बच्चों की प्रतिभा ने बटोरी वाहवाही
सबसे पहले 50 मीटर दौड़ का शुभारंभ श्री कन्हैया पटेल द्वारा फीता काटकर किया गया। इसके बाद क्रमशः—
लूडो
जलेबी दौड़
म्यूजिक चेयर
बलून रेस
फैंसी ड्रेस
जैसी रोचक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। छोटे-छोटे बच्चों ने पूरे उत्साह और आत्मविश्वास के साथ हिस्सा लिया। उनकी प्रस्तुतियों ने परिजनों और ग्रामीणों का मन मोह लिया।
विजेताओं को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।

“ग्रामीण बच्चों की प्रतिभा निखारने का महत्वपूर्ण मंच” — अतिथियों के विचार
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती शीतल पटेल, प्रबंधक जेपीएल, ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों की प्रतिभा को पहचानने और निखारने का महत्त्वपूर्ण माध्यम हैं।
श्री राजेश रावत, उपमहाप्रबंधक, ने ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए जिंदल फाउंडेशन के निरंतर प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि खेल बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक हैं।
अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री माणिक पटनायक ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण नौनिहालों को ऐसा मंच मिलने से उनमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा व आत्मविश्वास बढ़ता है।
वहीं श्री ऋषिकेश शर्मा ने बताया कि लिटिल एंजेल सेंटर की स्थापना का उद्देश्य ग्रामीण बच्चों को अंग्रेजी भाषा व प्रारंभिक शिक्षा में मजबूती प्रदान करना है, ताकि उन्हें उच्चस्तरीय विद्यालयों में प्रवेश में सरलता मिले। उन्होंने इसे “ग्रामीण बच्चों के सर्वांगीण विकास की अनूठी पहल” बताया।

नए भवन और CC रोड का भूमिपूजन
श्री ऋषिकेश शर्मा द्वारा ग्राम्यजनों की उपस्थिति में नवीन जिंदल एंजेल भवन एवं दुर्गा मंडप से मुख्य मार्ग तक बनने वाले सीसी रोड का भूमिपूजन भी किया गया।
ग्रामीणों की भारी उपस्थिति, कार्यक्रम रहा सफल
स्व सहायता समूह की महिलाएँ, स्वास्थ्य संगिनियाँ, युवाजन तथा प्रबुद्ध नागरिकों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। स्वास्थ्य टीम का नेतृत्व ग्राम प्रेरक डॉ. हेमून्द्र साहू ने किया।
पूरे आयोजन को सफल बनाने में टीम सीएसआर का सराहनीय योगदान रहा। मंच संचालन श्री अजय पटनायक द्वारा प्रभावी ढंग से किया गया।