तमनार की हुंकार: संगठित चौहान समाज, सशक्त नेतृत्व और भविष्य की ठोस रणनीति! नई कार्यकारिणी ने रचा इतिहास..

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम
तमनार विकासखंड की ग्राम पंचायत समकेरा रविवार को केवल एक बैठक का साक्षी नहीं बनी, बल्कि यहां चौहान समाज ने अपने संगठनात्मक भविष्य की नींव मजबूती से रखी। चौहान समाज वि.ख. तमनार की यह बैठक पदों के चयन से कहीं आगे बढ़कर सामाजिक चेतना, सामूहिक सोच और आने वाले संघर्षों की दिशा तय करने वाला ऐतिहासिक मंच बन गई।
शांत, सौहार्दपूर्ण और अनुशासित वातावरण में संपन्न इस बैठक ने यह साफ संदेश दिया कि अब समाज बिखरा नहीं, बल्कि संगठित होकर अपने अधिकार, सम्मान और विकास की लड़ाई लड़ने को तैयार है। चर्चा के केंद्र में केवल नाम और पद नहीं, बल्कि समाज की शिक्षा, रोजगार, युवा नेतृत्व और महिला सशक्तिकरण जैसे जमीनी मुद्दे रहे।
बैठक के दौरान ब्लॉक स्तर, युवा प्रकोष्ठ और महिला प्रकोष्ठ—तीनों इकाइयों के लिए नेतृत्व का चयन किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष पद को लेकर तीन दावेदार सामने आए, लेकिन लंबी चर्चा और आपसी सहमति के बाद सर्वसम्मति से ग्राम भूईंकुर्री निवासी श्री भूपदेव चौहान को ब्लॉक अध्यक्ष चुना गया। समाज में उनकी सक्रिय भूमिका, सहज व्यवहार और संगठन के प्रति निष्ठा को देखते हुए उनका चयन सर्वमान्य माना गया।
युवा शक्ति को संगठित करने के उद्देश्य से युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पद पर ग्राम टांगरघाट निवासी श्री केशव चौहान को निर्विरोध चुना गया। वहीं समाज की आधी आबादी को नेतृत्व की मुख्यधारा में लाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए ग्राम सराईपाली की श्रीमती सुमन चौहान को महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।

संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने के लिए अन्य पदों पर भी सहमति से दायित्व सौंपे गए। ब्लॉक उपाध्यक्ष के रूप में श्री डेहरीलाल चौहान, श्री सूरत चौहान, श्री अर्खित चौहान एवं श्री संतोष चौहान को जिम्मेदारी मिली। युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष पद पर हरीश चौहान, सुरेश चौहान, जनक चौहान एवं सिकंदर चौहान का चयन कर युवाओं की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित की गई।
पूरी निर्वाचन प्रक्रिया धरमजयगढ़ से आए निर्वाचन अधिकारी एवं चुनाव पर्यवेक्षक श्री राजेश्री चौहान की निष्पक्ष मौजूदगी में संपन्न हुई। उनके मार्गदर्शन में संगठनात्मक मर्यादा और लोकतांत्रिक मूल्यों का पूरी तरह पालन किया गया, जिससे प्रक्रिया पर किसी प्रकार का सवाल नहीं उठा।

इस अवसर पर चौहान समाज के जिलाध्यक्ष श्री देव प्रसाद चौहान, जिला उपाध्यक्ष श्री धनुर्जय चौहान, युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्री रामेश्वर चौहान, युवा प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष श्री रामनाथ चौहान, जिला सचिव श्री तेजराम चौहान, जिला वरिष्ठ सलाहकार श्री सत्यनारायण चौहान, जिला संरक्षण श्री शौकी लाल चौहान, जिला मीडिया प्रभारी श्री अमरदीप चौहान सहित चंदन चौहान, संतोष चौहान, हेमलता चौहान और समाज के सैकड़ों महिला-पुरुषों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

बैठक के समापन पर वरिष्ठजनों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए दो टूक कहा कि संगठन का लक्ष्य केवल पद पाना नहीं, बल्कि समाज को शिक्षा, रोजगार, सामाजिक सम्मान और अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। युवाओं से आगे आकर नेतृत्व संभालने और महिलाओं से निर्णय प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाने का स्पष्ट आह्वान किया गया।

समकेरा की यह बैठक चौहान समाज के लिए एक नई शुरुआत और प्रेरणा का केंद्र बनकर सामने आई है। यहां दिखी एकजुटता और सामूहिक निर्णय क्षमता यह संकेत दे रही है कि आने वाले समय में समाज न सिर्फ और मजबूत होगा, बल्कि क्षेत्रीय सामाजिक और विकासात्मक मुद्दों पर भी प्रभावी और संगठित भूमिका निभाएगा। यही समकेरा से उठी उस आवाज़ की सबसे बड़ी उपलब्धि है, जो अब पूरे अंचल में सुनाई देने लगी है।
समाचार सहयोगी केशव चौहान