ढोल नगाड़ा के साथ सचिवों ने जताया विरोध, तमनार में जनपद स्तर पर सरकार को किया जागरूक

सम्पादक अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़,छत्तीसगढ़। राज्य भर में चल रहे सचिवों के हड़ताल ने मंगलवार को एक अनोखा रूप ले लिया जब तमनार जनपद के सचिव ढोल नगाड़े के साथ विरोध प्रदर्शन करते नजर आये। यह प्रदर्शन जनपद पंचायत कार्यालय परिसर के अस्थाई धरना स्थल पर आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सचिव शामिल हुए और सरकार को जगाने के प्रतीकस्वरूप नगाड़े की थाप पर नारेबाजी की।
सचिवों का कहना है कि वे लंबे समय से नियमितीकरण, वेतन विसंगति और सेवा शर्तों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन सरकार लगातार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है। इस अनदेखी के विरोध में ही उन्होंने ढोल नगाड़ा बजाकर सरकार को जगाने का प्रयास किया। सचिव संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक सरकार ठोस निर्णय नहीं लेती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

इस प्रदर्शन में शामिल सचिवों ने बताया कि पंचायत स्तर पर उनके कंधों पर अनेक जिम्मेदारियाँ हैं, लेकिन बदले में उन्हें स्थायित्व और सम्मानजनक वेतन नहीं मिलता। कई सचिव वर्षों से कार्यरत हैं, फिर भी वे अस्थायी कर्मचारी के रूप में कार्य कर रहे हैं।

सचिवों ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने जल्द उनकी मांगों पर विचार नहीं किया, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। जनपद कार्यालय के समक्ष हुआ यह सांकेतिक प्रदर्शन क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है और शासन-प्रशासन पर दबाव बढ़ता नजर आ रहा है।