डीडीसी से नाम वापस, उधर बीडीसी में निर्विरोध जीते रामश्याम

सात बीडीसी निर्विरोध निर्वाचित, गेरवानी के रामश्याम डनसेना के हाथ आया जनपद सदस्य
अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़। पंचायत चुनावों में निर्विरोध निर्वाचन के आंकड़े भी सामने आए हैं। 159 जनपद सदस्यों में से सात में निर्विरोध चुनाव हुए हैं। इनमें एक नाम रामश्याम डनसेना का भी है। इन्होंने डीडीसी के लिए नामांकन भरा था और अब बीडीसी बन गए हैं। राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं की संतुष्टि बहुत मुश्किल से होती है क्योंकि लक्ष्य बार-बार बदलते हैं। इस बार रायगढ़ जिले में 18 जिला पंचायत सदस्य, 159 जनपद सदस्य, 550 सरपंच और 7497 पंच पदों के लिए चुनाव होना है। नाम वापसी के बाद कई जगहों पर निर्विरोध निर्वाचन हुए हैं। जनपद सदस्यों की बात करें तो जिले में सात प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं।
रायगढ़ जनपद से सुजाता चौहान, अनिता मनोज पटेल, रामश्याम डनसेना व खेलकुमारी विद्या नायक, पुसौर से हेमलता हरिशंकर चौहान, लैलूंगा से चरण नाग व शशिकला यादव चुने गए हैं। रामश्याम डनसेना ने रायगढ़-2 से जिला पंचायत सदस्य का नामांकन फॉर्म दाखिल किया था। बाद में अपना नाम वापस ले लिया था। अब वे निर्विरोध बीडीसी निर्वाचित हुए हैं। अब 152 जनपद सदस्यों के लिए वोटिंग होगी।