Latest News
ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को कुचला , युवक के सिर के उड़े चिथड़े…. पुलिस मौके पर मौजूद

सम्पादक अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने कर रही है जिसमें एक बाइक सवार युवक बाईक क्रमांक सीजी 11 एएच 6910 की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कटंगडीह के पास एक ट्रेलर ने युवक को कुचल दिया है जिससे युवक के सर के चीथड़े उड़ गये। इस घटना में तेज रफ्तार भारी वाहन बाइक समेत युवक को घसीट कर काफी दूर ले गई जिसके निशान घटना स्थल पर देखे जा सकते हैं।

स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर घरघोड़ा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना कारित ट्रेलर सीजी 10 जेबी 6421 को अपने कब्जे मे ले लिया है और मामले की जाँच की जा रही है।

