Latest News
टांगरघाट में नुआ खाई के उपलक्ष्य में आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन
टांगरघाट में नुआ खाई के उपलक्ष्य में आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम ग्राम पंचायत टांगरघाट, विकासखंड तमनार, जिला रायगढ़, छत्तीसगढ़ में नुआ खाई के पावन अवसर पर एक भव्य आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम टांगरघाट संगत के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण राठिया जी के मुखारविंद से श्रद्धालुओं को बाबा जय गुरुदेव जी की अमृतवाणी सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
सत्संग में उपस्थित लोगों को श्री राठिया जी ने शाकाहारी जीवनशैली अपनाने, नशा सेवन से दूर रहने, सत्य के मार्ग पर चलने, अहिंसा का पालन करने और भाईचारे के साथ जीवन जीने की प्रेरणादायी अपील की। कार्यक्रम के अंत में प्रार्थना के साथ प्रसाद वितरण किया गया, जिसने सभी के मन को आनंद और शांति से भर दिया।

यह सत्संग नुआ खाई के पर्व को और अधिक सार्थक बनाने में सफल रहा, जिसमें ग्रामवासियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।