Latest News

जेपीएल तमनार में हर्षोल्लास के साथ हुआ विश्वकर्मा जयंती का आयोजन!  सुख समृद्धि की कामना के साथ संयंत्र के अंदर भ्रमण के लिए उत्सुक रहे क्षेत्रवासी

तमनार-जिंदल पावर लिमिटेड, तमनार में सृष्टि के निर्माता व देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी की स्थापना कर उनकी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर पूजा अर्चना एवं यज्ञ-हवन का अनुष्ठान कर कार्यरत कर्मचारियों, उनके परिवारों के साथ साथ सम्पूर्ण क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि की कामना की गई। इस अवसर पर जेपीएल तमनार संयंत्र परिसर को क्षेत्रवासियों के दर्शन व भ्रमण के लिए उपलब्ध कराया गया, जहॉ सम्पूर्ण दिवस क्षेत्रवासियों ने भगवान विश्वकर्मा जी का दर्शन कर, यज्ञ अनुष्ठान में भाग लिया व प्रसाद ग्रहण किया साथ ही संयंत्र परिसर का भ्रमण, ऊर्जा उत्पादन यंत्रों के विषय में जानकारी प्राप्त कर उनका अवलोकन भी किया।
      कार्यक्रम में श्री छवीनाथ सिंह, कार्यपालन निदेशक एवं यूनिट हेड, जेपीएल तमनार, श्री गजेन्द्र रावत, उपाध्यक्ष, श्री संदीप सांगवान, प्रमुख, मानव संसाधन एवं कर्मचारी सेवाएॅ, श्री संजीव कुमार, डायरेक्टर, श्री एन.के. सिंह, सहायक उपाध्यक्ष एवं विभिन्न विभागों के प्रमुख, कामगार भाईयों व सम्मानित नारी शक्ति के साथ शताधिक कर्मचारियों ने अनुष्ठान में आहुतियॉ देकर भगवान विश्वकर्मा से संयंत्र के सकुशल संचालन एवं सम्पूर्ण क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की।
       इस अवसर पर श्री संदीप सांगवान, ने भगवान विश्वकर्मा जयंती पर क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह पर्व आपसी भाईचारे व समृद्धि का पर्व है। इस अवसर पर हम सब मिलकर क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि की कामना करें, हमसभी मिलकर इस पर्व का स्वागत करें व इसे हर्षोल्लास के साथ मनायें।
श्री छवीनाथ सिंह, कार्यपालन निदेशक एवं यूनिट हेड ने उत्सवधर्मी सम्पूर्ण तमनार व क्षेत्रवासियों को भगवान विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक व अशेष शुभकामनाएॅ देते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा जी देव शिल्पी है, सृष्ठि के निर्माता है। आइयें आप हमसभी  मिलकर उनकी अराधना करें, उनकी आशिष हम पर सदैव बनी रहे, जिससे हम समस्त क्षेत्रवासी सदैव विकास की ओर अग्रसर रहें। उन्होनें समस्त क्षेत्रवासियों को संयंत्र आगमन, भ्रमण एवं सहयोग पर साधुवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर तमनार क्षेत्र में हर्ष का वातावरण देखा गया। सुबह से ही क्षेत्रवासी अपने अपने परिजनों व सगे संबंधियों, इष्ट मित्रों के साथ संयंत्र भ्रमण के लिए उत्सुक रहे। सभी श्रद्धालु जन विभिन्न साधनों से जेपीएल तमनार की ओर अग्रसर हुए। वहीं जेपीएल एवं सुरक्षा विभागों के कर्मचारियों द्वारा श्रद्धालुओं का स्वागत कर उनके के भ्रमण में भरपूर सहयोग किया गया, जिससे उन्हें किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो। कार्यक्रम के दौरान श्री ऋषिकेश शर्मा, श्री एस.के.सिंह, श्री यूके घोष, श्री सुदीप सिन्हा, श्री आर. पी. पाण्डेय,श्री सुबीर विश्वास, ले.कर्नल सौरभ भट्ठाचार्य, प्रमुख सुरक्षा विभाग, श्री राजेश रावत, श्री एस.एम. पाठक एवं टीम एच.आर., सीएसआर एवं सुरक्षा विभाग जेपीएल तमनार के समस्त सदस्यों का योगदान महत्वपूर्ण रहा।

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button