जिले का सबसे बड़ा क्रिकेट महाकुम्भ, पहला ईनाम दो लाख
अमरदीप चौहान/अमरखबर:सारंगढ। गत 3 वर्षों से लगातार सारंगढ खेलभांठा मैदान में सारंगढ स्टार इलेवन की टीम के द्वारा सारंगढ में अंतर्राज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जिले के सबसे बड़े प्रतियोगिता के रूप में किया जाता रहा है। सारंगढ खेल भाठा मैदान में चल रहे क्रिकेट महाकुंभ में पहला पुरुस्कार 2 लाख रुपये की भारी भरकम राशि रखा गया है व दूसरा पुरस्कार 1 लाख की राशि रखी गई है। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में हर मैच में मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी को पुरस्कार दिया जाएगा वही टूर्नामेंट का मैन ऑफ द सीरीज (फ्रिज) रखा गया है तो फाइनलमैच में मैन ऑफ द मैच एलईडी टीवी रखा गया है। क्रिकेट के इस महाकुंभ में फाइनल मैच में खिलाडिय़ों को पुरस्कृत करने के लिए बेस्ट बैट्समैन को एक चमचमाती कीमती बैट दिया जाएगा वही बेस्ट बॉलर को रनिंग शु दिया जायेगा, बेस्ट कीपर को एक हाथ की घड़ी तो बेस्ट फील्डर को ट्रैक शूट दिया जायेगा। इस टूर्नामेंट में अन्य आकर्षक पुरस्कार भी रखा गया है जिसमे, सर्वश्रेष्ठ कैच,सर्वश्रेष्ठ साझेदारी, तेज शतक, तेजअर्धशतक,हैट्रिक छक्का, हैट्रिक चौका,हैट्रिक विकेट,बेस्ट दर्शक, बेस्ट अंपायर, बेस्ट कमेंटेटर,बेस्ट स्कोरर,बेस्ट खिलाड़ी,बेस्ट कार्यकर्ता को पुरस्कृत किया जाएगा।
इस सारंगढ धमाका क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजक सारंगढ स्टार इलेवन की टीम ने कहा कि -हमारे द्वारा सारंगढ खेल भाठा मैदान में अंतर्राज्यीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पिछले 3 दशक से किया जाता रहा है। यह क्रिकेट महाकुंभ प्रतियोगिता 18 दिसंबर से शुरू हुआ है जिस में दो दिनों तक जिले के समस्त विभागों का विभागीय मैच कराया गया।जिसमें फाइनल मैच में सारंगढ कृषि विभाग व जपं की टीम के मुकाबले खेली गई। जिसमें सारंगढ जपं की टीम ने जीत हासिल किया और जपं की टीम विजेता रही है। जिसे आयोजक स्टार इलेवन सारंगढ की तरफ से पहला पुरस्कार कप के रूप में विजेता टीम को फाइनल मैच में दिया जाएगा है। सारंगढ खेलभाठा मैदान में चल रहे सारंगढ धमाका कप क्रिकेट महाकुम्भ समर जो प्रदेश और सारंगढ जिले का सबसे बड़ा क्रिकेट प्रतियोगिता है।जो आरंभ 20 दिसंबर से हुआ है जिसमे कुल 16 ही टीमो को एंट्री दिया गया है।इस क्रिकेट टूर्नामेंट में जिसमे नामचीन खिलाड़ी शामिल होंगे जो 24 दिसबंर फाइनल होने तक जारी रहेगी। इस क्रिकेट महाकुंभ में छग प्रदेश से बाहर की टीम भी शिरकत कर रही है। जिसमे भोपाल, इंदौर, रांची, नागपुर,ओडि़सा के धुरंधर खिलाड़ी इस टूर्ना मेंट में खेलते नजर आने वाले है। और अपनी खेल प्रतिभा के दम पर जीत दर्ज करने का प्रयास करेंगी। 18 दिसंबर को सारंगढ कप अंतरराज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया का उद्घाटन मैच सारंगढ वन विभाग और पीएचई विभाग के बीच खेला गया। इसमें दोनों टीमों के बीच कड़े मुकाबले देखने को मिले।
प्रत्येक मैच का यूट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण
सारंगढ खेलभांठा मैदान में चल रहे इस सारंगढ धमाका कप का हर मैच का प्रसारण यूट्यूब चैनल के माध्यम से प्रसारित किया जा रहा है, अगर कोई मैदान नही भी पहुच पा रहा है तो वह हर व्यक्ति अपने घर से ही या बाहर से ही इस क्रिकेट महाकुंभ क्रिकेट लाइव का मजा भी ले सकते है। इस यूट्यूब लाइव चैनल के लिए बाहर से यूटूबर को बुलाया गया है जो क्रिकेट के हर विकेट, छक्का, चौका बाल की बारीकियों को भी अच्छे से दिखायेगा।
बबूल साहू डांसिंग अंपायर को देखने उमड़ रही भीड़
ओडि़सा के जानेमाने अंपायर बबूल साहू जो अपने मनमोहक डांस और स्टाईल के लिए ओडि़सा सहित पूरे छग में प्रसिद्ध है उसको देखने के लिए हर दिन हजारों की संख्या में खेल भाठा मैदान में भीड़ उमड़ रही है।बबूल साहू एक जाने माने डांसिंग अंपायर और कलाकार है जो पूरे छग में मशहूर है। छत्तीसगढ़ में जहाँ भी बड़े टूर्नामेंट होता है बतौर बबूल साहू को अंपायरिंग करने के लिए पहले से बुक किया जाता है। बबूल साहू टूर्नामेंट में अंपायरिंग करने के लिए बाकायदा फीस भी लेते है। सारंगढ धमाका कप अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में आप सभी डांसिंग अंपायर बबूल साहू को देख कर मजे ले सकते है साथ ही मप्र बालाघाट से आये मशहूर मैच कमेंटेटर रजा परवेज जो कई बड़े बड़े टूर्नामेंट कमेंट्री कर चुके है। सारंगढ धमाका कप के हर मैच में भी कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। सारंगढ अंतर्राज्यीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता सारंगढ धमाका कप का समापन 24 दिसंबर 24 को फाइनल के साथ ही समाप्त हो जाएगा। जिसमे कई बड़े नामचीन नेताओ के आने की खबर है। इस अंतर्राज्यीय क्रिकेट प्रतियोगिता सारंगढ धमाका कप को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए सारंगढ के आयोजक स्टार इलेवन की टीम से नावेद खान, शुभम यादव,सत्यम वाजपेयी, धनेश भारद्वाज, रितेश यादव, राहुल, राकेश महंत, शैलेन्द्र प्रधान, संतोष महंत, धर्मेंद्र, पवन,जय, भानु, आयाम,होरी, अविरल, राजा, मनीष, रोशन, आता, प्रिंस, साहिल,शामिल है।
फाइनल,सेमीफाइनल में थिरकेंगी चीयरलीडर्स
सारंगढ खेलभाठा मैदान में चल रहे जिले का सबसे बड़ा अंतर्राज्यीय क्रिकेट महाकुंभ जहाँ सेमीफाइनल, फाइनल 24 दिसम्बर को खेला जाएगा जिसमें बाहर से आये खूबसूरत चीयरलीडर्स भी थिरकते हुए नजर आयेंगी। फाइनल मैच में इन चीयर लीडर्स को देखने व क्रिकेट मैच का मजा लेने के लिए लगभग 20 हजार से ऊपर की भारी भीड़ हर साल उमड़ती है, जिससे पता चलता है कि – सारंगढ क्षेत्र में लोगो को क्रिकेट के लिए दीवानगी कितनी है साफ तौर पर दिखाई पड़ती है।