जिला शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण से पीएम श्री स्कूल की खुली पोल

स्टॉफ़ को नोटिस, नपेंगे दोनों हेडमास्टर
एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम घरघोड़ा विकासखंड के फगुरम स्थित पीएम श्री प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में शिक्षा व्यवस्था की कलई उस समय खुल गई, जब जिले के आला शिक्षा अधिकारी संयुक्त निरीक्षण पर अचानक स्कूल पहुंचे। निरीक्षण दल में रायगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक, सहायक कार्यक्रम समन्वयक और विकासखंड शिक्षा अधिकारी शामिल थे। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक और माध्यमिक दोनों विद्यालयों में अव्यवस्था चरम पर मिली—शिक्षा, सफाई और अनुशासन के नाम पर गैरजिम्मेदाराना रवैया साफ जाहिर था।
अव्यवस्था को देखकर जिला शिक्षा अधिकारी श्री राव ने प्रधान पाठकों की जवाबदेही तय करते हुए, दोनों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही पूरे स्टाफ एवं सीएसी को कारण बताओ नोटिस जारी कर कठोर चेतावनी दी गई कि लापरवाही की पुनरावृत्ति पर दंडात्मक प्रावधान लागू होंगे। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य से कोई समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा।

इस कार्रवाई से पूरे विकासखंड में शिक्षा अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है। विभागीय सख्ती और निर्देशों से यह संकेत मिलता है कि शासन अब सरकारी स्कूलों में गुणवत्ता और जवाबदेही को लेकर पूरी तरह गंभीर है। चूक के दोषियों को बख्शने का कोई सवाल नहीं, तथा समय-समय पर ऐसे आकस्मिक निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे।
क्या कहते हैं घरघोड़ा बीओ –
डीईओ सर और डीएमसी सर के नेतृत्व में संयुक्त निरीक्षण दल कल ग्राम फगुरम पहुंचा जहां प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला में गंभीर अव्यवस्था पाई गई। विद्यालय में मौजूद दस्तावेजों को जब्त कर जांच की कार्यवाही हेतु जिला शिक्षा कार्यालय भेजा गया है। वित्तीय अनियमितता किए जाने के भी प्रमाण मिले हैं। दोनों विद्यालयों के पूरे स्टाफ और सीएसी को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। दोनों प्रधान पाठकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रस्ताव भेजा जा रहा है।
संतोष सिंह, विकास खंड शिक्षा अधिकारी घरघोड़ा