गोठान से चद्दर और लोहे की पाईप हुई चोरी

अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़। गोठान के शेड में लगे टीन की चद्दर व लोहे की पाईप को किसी के द्वारा पार कर देने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने सरपंच पति की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उसकी पतासाजी प्रारंभ कर दी है। उक्त चोरी की वारदात घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घरघोड़ा के ग्राम भेण्ड्रा में नरईनाला के पास गोठान का निर्माण कराया गया था। गोठान में मल्टी एक्टीविटी शेड व पृथक्करण शेड निर्माण कराया गया था। उक्त गोठान में लगे शेड में टीन की चद्दर व लोहे की पाईप को किसी ने पार कर दिया है।
भेण्ड्रा पंचायत के सरपंच पति बच्चन सिंह राठिया गोठान का मुआयना करने पहुंचा तो उसने शेड से टिन की चद्दर व लोहे की पाईप गायब देखा तो आसपास पता किया लेकिन कहीं पता नहीं चलने पर उसने थाने में तदाशय की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बच्चन सिंह राठिया की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरूद्ध बीएनएस की धारा 303 (2) के तहत जुर्म दर्ज कर उसकी पतासाजी प्रारंभ कर दी है।