जिंदल यूनिवर्सिटी छात्रावास में ज़हर बन गया खाना — मेस में मिले कीड़े, दर्जनों छात्राएं बीमार

सम्पादक अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम तमनार, रायगढ़: ओ.पी. जिंदल यूनिवर्सिटी, पूंजीपथरा के छात्रावास में बीती रात बड़ी लापरवाही सामने आई जब मेस का खाना खाने के बाद कई छात्राएं फूड प्वाइजनिंग की शिकार हो गईं। छात्राओं ने बताया कि खाने में कीड़े साफ तौर पर नजर आ रहे थे, लेकिन उन्हें यही भोजन परोसा गया।

घटना के बाद कई छात्राओं को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई और कुछ की हालत गंभीर होने लगी। आनन-फानन में उन्हें तमनार स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां इलाज जारी है। वहीं गंभीर रूप से बीमार छात्राओं को रायगढ़ के जिंदल फोर्टिस हॉस्पिटल में रेफर किया गया है।
छात्राओं का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब मेस में गंदगी और कीड़े मिले हों। कई बार प्रबंधन को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन हर बार मामले को नजरअंदाज कर दिया गया। अब जब हालत बिगड़ी, तब प्रबंधन की नींद टूटी है।
इस लापरवाही ने विश्वविद्यालय प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। एक ओर छात्राएं अस्वस्थ होकर अस्पतालों में भर्ती हैं, दूसरी ओर प्रबंधन की ओर से अब तक कोई स्पष्ट जवाब या कार्रवाई सामने नहीं आई है।
क्या प्रबंधन पर कार्रवाई होगी? क्या छात्राओं को सुरक्षित और स्वच्छ भोजन मिल पाएगा? ये सवाल अब हर छात्र और अभिभावक के मन में हैं।