जातिय भेदभाव को पैरों तले कुचलते हुए भारतीय संस्कृति के बेहतरीन उदाहरण.. हिमांशु चौहान का मनाया गया जन्मदिवस

ग्राम पंचायत एकताल के प्रख्यात उत्कल ब्राह्मण अग्नि पंडा जी की धर्मपत्नी ने हिमांशू चौहान का पूजा आरती तिलक कर जन्मदिन के आशीर्वाद देकर बेहतरीन सन्देश दिया
सामाजिक कार्यकर्ता श्याम गुप्ता के नेतृत्व में छुआछूत भेदभाव को खत्म करने के मुहिम बेहद प्रसंसनीय…. विजय पंडा

अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़। नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष मार्शल आर्ट्स के इंडिया डायरेक्टर सामाजिक कार्यकर्ता रेन्शी श्याम कुमार गुप्ता के नेतृत्व पूर्व सरपंच विजय पंडा जी की गरिमामय उपस्थिति एकताल ग्राम पंचायत के उत्कल ब्राह्मण प्रख्यात अग्नि पंडा जी उनके धर्म पत्नी जी के द्वारा आरती पूजा तिलक मीठा असम शाल श्रीफल से एकताल ग्राम पंचायत के पंच सरपंच पति हिमांशु चौहान जिनके नेतृत्व में विकास की ऐतिहासिक गंगा बहाने के बेहतरीन कार्य करने वाले जो नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष भी है उनके जन्मदिन पर जाति छुआछूत भेदभाव को अपने पैरों के नीचे कुचलने के महान उदाहरण पेश करते हुए देश में सुंदर संदेश पेश किया गया अग्नि पंडा जी ने कहा कि हिमांशु चौहान के नेतृत्व ये 5 सालों में जो काम हुआ वो 50 सालों में नहीं हुआ जिसके लिए हम गर्व करते हैं अपने बेटे हिमांशु चौहान के लिए बेटा श्याम गुप्ता के साथ सनातन धर्म के जाति भेदभाव अलगाव वाद को खत्म करने के मुहिम जिसके शुरुआत हमारे गृह ग्राम पंचायत से हुआ है ये सौभाग्य की बात है वहीं पूर्व सरपंच विजय पंडा ने कहा इतना जुनून व्यक्ति अपने काम को बिना प्रसाशनिक बजट स्वीकृति के बेझिझक ग्राम पंचायत में विकास कार्यों को अंजाम देना ये बहुत बड़ी बात है जो आम व्यक्ति नहीं कर सकता विकास की गंगा बहाने के मुहिम में हम साथ है वहीं रेन्शी श्याम गुप्ता ने कहा कि जब शिष्य बढ़िया काम करे तो गुरु के सीना चौड़ा हो जाता है हिमांशु मेरा 30 साल पुराने शिष्य है मेरी परछाईं मेरे विचारधारा के समावेश है जो सोच राष्ट्र समाज देशभक्ति की है उसे पूरे ईमानदारी के साथ निभा रहे हैं मेरे संकल्प देश से छुआछूत भेदभाव के नाश हो हो मानव को मानव से सिर्फ प्रेम हो अलगाव वाद की गन्दीराजनीति से देश को निजात हो ये प्रयास हमारी रहेगी ग्राम पंचायत एकताल में पांच साल के कार्यकाल नेतृत्व में सर्व समाज सेवा विकास कार्यों की तुलना अगर विकास के साथ साथ सामाजिक धार्मिक आध्यात्मिक दृष्टि से भी तुलना करें तो जिला में एकताल सर्वश्रेष्ठ स्थान होगा जिसके श्रेय मेरे बेटा तुल्य परम् शिष्य हिमांशु चौहान नेतृत्व को जाएगा हिमांशु चौहान किसी एक जाति के नहीं बल्कि सर्व समाज को लेकर चलने वाला हीरा डायमंड है जिनके सम्मान करके समाज को एक बड़ा संदेश दिया गया है उनके जन्मदिन पर साथ ही सम्पूर्ण ग्राम पंचायत के साथ साथ प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी सहित सभी जनप्रतिनिधियों मित्रों के जन्मदिन की बधाई के तांता लगा हुआ था जो उनके जनसेवा से लोगो के दिल जीतने के बेहतरीन उदाहरण है l