न्यूड पार्टी के लिए हाउसिंग बोर्ड के रिटायर्ड EE ने दिया था अपना फार्म हाउस, आयोजक समेत 7 गिरफ्तार

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में होने वाली ‘न्यूड पार्टी’ मामले में पुलिस ने 7 लोगों की गिरफ़्तारी की है। इसमें सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि हाउसिंग बोर्ड के रिटायर्ड एग्जीक्यूटिव इंजीनियर संतोष गुप्ता को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गुप्ता पर आरोप है कि वह अपना फार्म हाउस इस अश्लील पार्टी के लिए आयोजक को दिया था।
इस न्यूड पार्टी के आयोजक संतोष जेवानी और अजय महापात्रा थे। जबकि सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म में अवनीश गंगवानी और जेम्स बैक इस अश्लील पार्टी का प्रचार-प्रसार कर गेस्ट की तलाश में थे। इसके अलावा दीपक सिंह और देवेंद्र कुमार यादव भी इस अश्लील इवेंट में शामिल थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
कैसे खुला मामला….
पार्टी के पोस्टर और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे थे। इसकी शिकायत कांग्रेस कार्यकर्ताओं के एक दल ने पुलिस से की थी। इधर, मामला तेजी से तूल पकड़ने लगा, कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। इस पर पुलिस ने बढ़ते राजनीतिक और सामजिक दबाव के बीच 24 घंटे के भीतर बड़ी कार्यवाही की और सभी को पकड़ लिया।
पुलिस की कार्रवाई…..
एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि रायपुर के Hyper Club में न्यूड पार्टी और स्ट्रेंजर हाउस पार्टी के पोस्टर वायरल होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी की योजना बनाई। फिलहाल क्लब ऑपरेटर जेम्स बैक समेत अन्य आरोपियों से पूछताछ की जा रही है