जशपुर के SDOP ध्रुवेश जायसवाल को स्वतंत्रता दिवस पर सम्मान — (SAFEMA के तहत 1.38 करोड़ की संपत्ति जब्त कर गांजा माफिया की कमर तोड़ी…

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम पत्थलगांव।नशा माफिया के खिलाफ जशपुर पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई के नायक पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (SDOP) पत्थलगांव, डॉ. ध्रुवेश कुमार जायसवाल को उनके साहसिक और ऐतिहासिक कार्य के लिए 15 अगस्त 2025 को सम्मानित किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी द्वारा घोषित उत्कृष्ट कार्यों की सूची में उनका नाम सबसे ऊपर रहा।
ऐतिहासिक SAFEMA वार : डॉ. जायसवाल के नेतृत्व में जशपुर पुलिस ने कुख्यात गांजा तस्कर हीराधर यादव की 1.38 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति फ्रीज करवा दी। यह सरगुजा रेंज में SAFEMA (Smugglers and Foreign Exchange Manipulators Act) के तहत पहली बड़ी कार्रवाई थी।
हीराधर यादव, जो ओडिशा से गांजा लाकर छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों में तस्करी करता था, के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज थे। SDOP जायसवाल ने “फॉलो द मनी” स्ट्रैटेजी अपनाते हुए तीन साल के बैंक ट्रांजेक्शन, प्रॉपर्टी खरीद और वाहनों के रजिस्ट्रेशन का बारीकी से विश्लेषण किया। जांच में सामने आया कि अवैध कमाई से आरोपी ने दो मंजिला मकान और पांच वाहन खरीदे थे।
मुंबई SAFEMA कोर्ट में निर्णायक प्रहार : SDOP जायसवाल ने जुटाए गए सबूतों को इतनी मजबूती से पेश किया कि सक्षम अधिकारी ने मकान और पांचों वाहनों की जब्ती पर मुहर लगा दी। इस कार्रवाई से साफ संदेश गया कि अब नशा तस्कर सिर्फ जेल ही नहीं जाएंगे, उनकी अवैध कमाई भी पूरी तरह नष्ट की जाएगी।
डॉ. जायसवाल का कहना है- “यह सम्मान पूरे पुलिस दल के लिए है। हमारी प्राथमिकता है कि जिले से नशे का कारोबार पूरी तरह खत्म हो।”