“रायगढ़ में जन चेतना की पहल: मस्कुलर डिस्ट्रॉफी और सिलिकोसिस से जूझ रहे बच्चों को मिल रही नई उम्मीद”


सम्पादक अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के मस्कुलर डिस्ट्राफी एवं सिलिकोसिस जैसी लाईलाज गंभीर बिमारी से प्रभावित दो बच्चों कों स्वास्थ्य लाभ के लिए बंगलौर बी बी एच बंगलौर के synapse neuro center हास्पिटल जन चेतना रायगढ़ के सहयोग से लाया गया जिसमें ऋषभ हंसराज पिता हेमंत हंसराज रायगढ़ एवं सालोंम अहिरवार पिता श्यामलाल अहीरवाल ग्राम पंचायत सुपा पुसौर रायगढ़ से, पिछले साल 2024 में भी इसी तरह से CMC हॉस्पिटल वेल्लोर सामाजिक कार्यकर्ता राजेश त्रिपाठी जन चेतना रायगढ़ द्वारा लाया गया था काफी समय से मस्कुलर डिस्ट्राफी बिमारी से प्रभावित बच्चों के स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रयास किया जा रहा है साथ ही जन चेतना रायगढ़ द्वारा SMA स्पाइनल मस्कुलर एंट्रापी से प्रभावित छायकं नायक पिता नरेंद्र नायक ग्राम पंचायत तुरंगा पुसौर रायगढ़ के लिए प्रयास किया गया था जिनको 16 करोड़ का नानावटी अस्पताल मुंबई इलाज किया गया था अभी वर्तमान में छायाकं पहले से स्वस्थ हैं जन चेतना रायगढ़ द्वारा इस तरिके सतत प्रयास किया जाता रहा है सिलिकोसिस बिमारी के लिए सन 2015 में डा मुरलीधरन के सहयोग कैंप लगाया गया था जिसमें ग्राम पंचायत सराईपाली तमनार में सिलिकोसिस प्रभावित 24 मरीजों का चिन्हांकन किया था जिनका इलाज मेडिकल कॉलेज रायगढ़ एवं रायपुर में करवाया गया साथ मृत व्यक्ति के परिवार छत्तीसगढ़ सरकार 3–3 लाख रपए का सहयोग दिलवाया गया जिसमें रायगढ़ के सामाजिक कार्यकर्ता मीडिया एवं रायगढ़ के लोग सहयोग करते रहे हैं और जन चेतना रायगढ़ इस तरह के सहयोग की अपेक्षा सामाजिक कार्यकर्ता मीडिया एवं आमजनता से सहयोग की अपेक्षा करता हैं मुख्य रूप से जन चेतना रायगढ़ के पद्मनाभ प्रधान , सविता रथ, राजेश गुप्ता, शिव पटेल भोजमती राठिया शिक्षा स्वास्थ्य खाद्य सुरक्षा वन विधेयक कानून पर्यावरण संरक्षण सूचना का अधिकार पेसा एक्ट कानून ग्राम सभा शसक्तीकरण के मुद्दे के साथ साथ सिलिकोसिस एवं मस्कुलर डिस्ट्राफी को लेकर काम कर रहे हैं।









स्पेशल रिपोर्ट