जय गुरू देव संगत छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमल पटेल जी के गृह ग्राम जांजगीर मे आध्यात्मिक सत्संग

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम
आज के इस पावन अवसर पर आयोजित सत्संग आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्ति भाव से ओतप्रोत रहा। परमपूज्य बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के पावन आशीर्वाद तथा जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था, मथुरा के पूज्य महाराज जी की कृपा से यह भव्य सत्संग माननीय जगदीश चौरसिया जी के सान्निध्य में छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कमल सिंह पटेल जी के जांजगीर गाँव में संपन्न हुआ। दूर–दराज से आए गुरु-प्रेमी श्रद्धालुओं की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी दिव्य बना दिया।

सत्संग का वातावरण अत्यंत शांत, अनुशासित और आध्यात्मिक गरिमा से परिपूर्ण रहा। भजन, वाणी और सत्संग प्रवचनों के माध्यम से श्रद्धालुओं के मन में भक्ति, संयम और सदाचार के भाव जागृत हुए। पूरे आयोजन में व्यवस्था, सेवा और समर्पण की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दी, जिससे सत्संग की पवित्रता और प्रभाव और अधिक बढ़ गया।
सत्संग के दौरान गुरु-पथ और भक्ति-पथ पर चलने की महत्ता को सरल और हृदयस्पर्शी शब्दों में समझाया गया। गुरु की आज्ञा, सत्संग, सेवा और सुमिरन के माध्यम से जीवन को कैसे सार्थक बनाया जा सकता है, इस पर विशेष मार्गदर्शन दिया गया। गुरु-प्रेमी भाई-बहनों को यह संदेश मिला कि सच्ची भक्ति केवल वाणी में नहीं, बल्कि आचरण और सेवा भाव में प्रकट होनी चाहिए।

इस आध्यात्मिक संगम ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं के हृदय को गहराई से स्पर्श किया। अनेक श्रद्धालु भाव-विभोर होकर गुरु महाराज के चरणों में नमन करते हुए आत्मिक शांति और आनंद का अनुभव करते नजर आए। सत्संग के माध्यम से समाज में प्रेम, भाईचारे और नैतिक मूल्यों को मजबूत करने का संदेश भी प्रभावी ढंग से दिया गया।

अंत में आगामी होली पर्व के पावन अवसर पर दिनांक 3, 4 एवं 5 को आयोजित होने वाले सत्संग गंगा में सहभागिता का आह्वान किया गया। श्रद्धालुओं को बताया गया कि इस सत्संग गंगा में स्नान कर मानव जीवन को सफल, पवित्र और सार्थक बनाया जा सकता है। यह सत्संग सभी के लिए आध्यात्मिक जागरण और आत्मकल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रेरणा बनकर उभरा।
समाचार सहयोगी केशव चौहान