Latest News

जय गुरुदेव धर्म प्रचारकों की विशाल शाकाहारी मोटरसाइकिल रैली को लेकर उत्साह चरम पर

Freelance editor Amardeep chauhan @ http://amarkhabar.com

रायगढ़। जय गुरुदेव धर्म प्रचारकों द्वारा आयोजित होने वाली विशाल शाकाहारी मोटरसाइकिल रैली की तैयारियाँ इन दिनों पूरे क्षेत्र में जोर-शोर से चल रही हैं। गांव-गांव में बैठकों का दौर जारी है और सतसंगी भाइयों-बहनों में आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। सैकड़ों गांवों से सतसंगी इस रैली में शामिल होकर धर्म, संयम और सदाचार का संदेश देंगे। विशेष रूप से युवा सतसंगियों में अद्भुत जोश और सक्रियता नजर आ रही है।

मथुरा धाम के परम संत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज की असीम दया-कृपा से यह शाकाहारी मोटरसाइकिल रैली दिनांक 18 जनवरी 2026, रविवार को प्रातः 10 बजे कुंजेमूरा से प्रारंभ होगी। रैली कुंजेमूरा से निकलकर पाता, बांधापाली, डोलेसरा, सराईडीपा, बरकसपाली, बनाई, औराईमुड़ा होते हुए मेन रोड कोटरीमाल के रास्ते डंगबीरा पहुंचेगी।

डंगबीरा पहुंचने पर सभी सतसंगी सामूहिक रूप से भोजन-प्रसाद ग्रहण करेंगे। इसके उपरांत जिला प्रवक्ता के मुखारविंद से सत्संग श्रवण का सौभाग्य प्राप्त होगा। सत्संग की समाप्ति के बाद सभी सतसंगी अनुशासन और एकता के साथ अपने-अपने घरों की ओर प्रस्थान करेंगे।

मीडिया प्रभारी केशव चौहान ने बताया कि इस विशाल रैली में युवा साथियों के साथ-साथ महिला सत्संगी, बच्चे और बुजुर्ग भी बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। उनका कहना है कि यह रैली केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि समाज को शाकाहार, सदाचार और आध्यात्मिक जीवन की ओर प्रेरित करने का सशक्त माध्यम बनेगी।

इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि 19 जनवरी को ओड़िशा प्रांत के ग्राम गिरसीमा में नववर्ष मिलन के उपलक्ष्य में एक विशाल सत्संग का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी सतसंगियों का सादर आमंत्रण है। आयोजकों को विश्वास है कि यह आध्यात्मिक समागम श्रद्धालुओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने वाला सिद्ध होगा।

News associate Keshav chauhan

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button