रायगढ़ से रायपुर तक मितानिनों का आक्रोश: 4 सितंबर को विशाल प्रदर्शन की तैयारी

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़, 2 सितंबर 2025: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मितानिन संगठन ने सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ आंदोलन को और तेज करने का फैसला किया है। ब्लॉक तमनार में 4 सितंबर को आयोजित रणनीति बैठक में मितानिनों ने रायपुर में मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के निवास का घेराव करने तथा चक्का जाम करने की योजना बनाई। इस आंदोलन में राज्य भर से लगभग 75,000 मितानिन, मास्टर ट्रेनर (MT), ब्लॉक कोऑर्डिनेटर (BC), और मितानिन हेल्थ डेवलपमेंट फेसिलिटेटर (MHDF) रायपुर के धरना स्थल पर एकत्र होंगे।
जिला मितानिन संगठन की अध्यक्ष श्रीमती कलिस्ता एक्का और जिला सचिव श्री केशव प्रसाद चौहान ने बताया कि सरकार द्वारा तीन सूत्रीय मांगों को पूरा करने में विफलता के कारण पिछले 27 दिनों से राज्य भर की मितानिन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इन मांगों में नियमितीकरण, वेतन वृद्धि और बेहतर कार्यस्थितियों की मांग शामिल है।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि रायगढ़ जिले से 3 सितंबर को दो बसों और 100 से अधिक चार पहिया वाहनों के साथ मितानिनों का जत्था रायपुर के लिए रवाना होगा। यह प्रदर्शन सरकार को उनकी मांगों की गंभीरता याद दिलाने का एक बड़ा प्रयास होगा।

श्रीमती एक्का ने कहा, “हमारी मांगें जायज हैं। मितानिनों ने ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है, लेकिन सरकार हमारी अनदेखी कर रही है। अब समय है कि हम एकजुट होकर अपनी आवाज बुलंद करें।” वहीं, श्री चौहान ने चेतावनी दी कि यदि मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन और उग्र होगा।
राज्य सरकार की ओर से अभी तक इस हड़ताल पर कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं आई है। मितानिनों का यह आंदोलन न केवल रायगढ़, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के अधिकारों को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। 4 सितंबर को रायपुर में होने वाला यह प्रदर्शन सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती साबित हो सकता है।