जयगुरुदेव संगत छत्तीसगढ़ की प्रांतीय गोष्ठी रायपुर में सम्पन्न, नशा मुक्ति और शाकाहार पर हुआ विचार-विमर्श

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम परम पूज्य परमसंत बाबा जयगुरुदेव जी महाराज की कृपा और आशीर्वाद से जयगुरुदेव संगत की प्रांतीय गोष्ठी दिनांक 21 सितंबर 2025, रविवार को रायपुर के सिंधी समाज पंचायत भवन, कटोरा तालाब में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।
इस गोष्ठी में छत्तीसगढ़ प्रांत के सभी प्रांतीय पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख और बड़ी संख्या में सत्संगी प्रेमी उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री हेमशंकर पटेल जी (मुन्ना पटेल, रायगढ़) के मार्गदर्शन में हुआ।

गुरु महाराज के आदेशानुसार संगत के कार्यों — नशा मुक्ति, शाकाहार प्रसार और आध्यात्मिक वैचारिक जन जागरण — पर विस्तृत विचार-मंथन किया गया। उपस्थित पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि गांव-गांव जाकर मानव सेवा और गुरु संदेशों को आमजन तक पहुंचाया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता टी.आर. नाग (रायपुर) ने की। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष बिहारी राम मरकाम, प्रदेश संगठन मंत्री एस.एस. चौहान, संगठन सचिव अजय नायक, प्रदेश प्रचार मंत्री जयकरण पटेल, सह प्रचार मंत्री बैरागी राम राठिया और उप प्रबंधक रामकुमार यादव सहित अन्य जिलों से आए जिला अध्यक्ष और सत्संगी भाई-बहन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

दिनभर चली इस गोष्ठी का समापन गुरु महाराज एवं संस्था अध्यक्ष पूज्य हजूर महाराज जी से दया-दुआ और आशीर्वाद की प्रार्थना के साथ हुआ।
विशेष व्यवस्थाएँ
संतोष यादव (जगदलपुर), कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सिदार और हरेंद्र प्रताप मौर्य के मार्गदर्शन में सभी प्रेमियों के लिए प्रसाद (भोजन) की व्यवस्था की गई।
मीडिया प्रभारी की ज़िम्मेदारी केशव प्रसाद चौहान ने निभाई।