खाटू श्याम जी से एक भक्त ने लगाई खास अर्जी, यहां जानिए क्या है इसकी मान्यता और क्या सच में पूरी होती है मनोकामना

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम खाटू श्याम को हारे का सहारा कहा जाता है. कहते हैं यहां आने वाली की झोली कभी खाली नहीं जाती. आइए जानते हैं इसकी क्या है मान्यता…
Khatu shayam significance : हाल ही में राजस्थान के खाटू श्याम जी से एक भक्त ने पर्ची पर एक अनोखी अर्जी लगाई, जो तेजी से वायरल हो रही है. इस अर्जी में भक्त ने लिखा- खाटू वाले श्याम मेरी मनोकामना आपको बता रहा हूं. मैं घर पहुंचूं तब तक मेरी सगाई का फाइनल हो जाना चाहिए. इसके आगे उसने ये भी लिखा कि मेरे काम में तरक्की होनी चाहिए. जैसे ही मेरी शादी होती है, आपके दर्शन करने आऊंगा और सवा किलो मिठाई का भोग चढ़ाऊंगा. मेरी शादी जल्दी फाइनल कर दो मालिक बाबा. जय खाटूश्याम. इस अर्जी को पढ़ने के बाद यह सवाल दिमाग में जरूर उठता है कि क्या सच में बाबा से अर्जी लगाने से आपकी मनोकामना पूरी होती है? आज के इस आर्टिकल में हम उसी पर बात करेंगे.

कैसे लगाते हैं पर्ची वाली अर्जी
इनसे अर्जी लगाने का तरीका भी बहुत अनोखा है. यहां पर लोग चिट्टी लिखकर भगवान से अर्जी लगाते हैं. इसके लिए नए लाल रंग की पेन से श्री श्याम लिखकर अपनी इच्छा पर्ची पर लिखकर धागे में लपेट उनके चरणों में अर्पित करना होता है. वहीं, आप अगर किसी कारणवश मंदिर तक नहीं पहुंच सकते हैं, तो अपनी अर्जी वाली पर्ची किसी और से भी खाटू श्याम जी के चरणों में चढ़वा सकते हैं.
क्या सच में पूरी होती है मनोकामना
खाटू श्याम को लेकर मान्यता है कि भगवान कृष्ण ने कहा था जो भी सच्चे मन से खाटू श्याम के दर्शन करने आएगा और उन्हें सच्चे मन से याद करेगा उसके सारे बिगड़े हुए काम बन जाएंगे. यही कारण है यहां पर हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. भक्तों की भीड़ देखकर यही लगता है कि लोगों में खाटू श्याम को लेकर कितनी गहरी आस्था है. जरूर ही लोगों के इच्छाएं पूरी होती होंगी. आपको बता दें कि इनके दर्शन करने के लिए देश से ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग आते हैं.