छह साल में 16वीं बार अवैध शराब तस्करी में पकड़ा गया भोला चौधरी, रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश में लगा आरोपी, पुलिस की नजर अब कई अन्य तस्करों पर

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़, 30 अगस्त 2025 – रायगढ़ जिले के कोतरारोड़ थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ पुलिस की सतर्कता ने एक बार फिर कमाल दिखाया है। खैरपुर निवासी कुख्यात शराब तस्कर भोला चौधरी को स्कूटी पर शराब की खेप ले जाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। चौंकाने वाली बात यह है कि महज छह साल के अंदर यह उसका 16वां मामला है, जो उसके रिकॉर्ड तोड़ने की लगातार कोशिश को उजागर करता है। जमानत पर रिहा होते ही फिर से अवैध धंधे में लिप्त हो जाना इस आरोपी की आदत बन चुकी है, लेकिन रायगढ़ पुलिस अब ऐसे अपराधियों पर पूरी तरह नजर रखे हुए है। सूत्रों के अनुसार, भोला जैसे कई अन्य तस्करों पर भी पुलिस की निगरानी जारी है, और जल्द ही बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज को मिली मुखबिर की सूचना पर गुरुवार शाम कोतरारोड़ पुलिस ने पतरापाली फव्वारा चौक में घेराबंदी की। जैसे ही आरोपी हिरो डेस्टिनी स्कूटी (क्रमांक CG 13 AY 9706) पर शराब ले जाते हुए पहुंचा, पुलिस ने उसे दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से 27 पाव देशी प्लेन शराब और 5 पाव गोवा व्हिस्की समेत कुल 32 पाव शराब जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 3 हजार रुपये है। इसके अलावा, 25 हजार रुपये कीमत की स्कूटी भी जब्त कर ली गई, जिससे कुल बरामद माल की कीमत 28 हजार रुपये से अधिक हो गई। यह कार्रवाई न केवल अवैध शराब के कारोबार को झटका देगी, बल्कि क्षेत्र में व्याप्त तस्करी के नेटवर्क को भी कमजोर करेगी।
भोला चौधरी (पिता: मुखदेव चौधरी, उम्र: 44 वर्ष) के खिलाफ 2021 से अब तक आबकारी एक्ट के तहत 15 मामले पहले से दर्ज हैं, और यह गिरफ्तारी उसके रिकॉर्ड को 16वीं बार अपडेट करती है। वह शराब प्रकरणों में पहले भी जेल की सैर कर चुका है, लेकिन हर बार जमानत मिलते ही पुराने धंधे में लौट आता है। पुलिस ने उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 363/2025 धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। थाना प्रभारी भारद्वाज ने बताया, “भोला जैसे आदतन अपराधी रिकॉर्ड तोड़ने की होड़ में लगे हैं, लेकिन हमारी नजर उन पर हमेशा बनी रहती है। अवैध शराब तस्करी को जड़ से उखाड़ने के लिए सतत निगरानी जारी है।”
इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी के निर्देशन पर प्रधान आरक्षक शिव पैंकरा, आरक्षक चंद्रेश पाण्डेय और संजय कुमार एक्का की महत्वपूर्ण भूमिका रही। रायगढ़ पुलिस ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि भोला चौधरी जैसे कई अन्य तस्करों पर भी नजर रखी जा रही है, जिनके नेटवर्क क्षेत्र में फैले हुए हैं। हाल के दिनों में जिले में अवैध शराब के खिलाफ कई अभियान चलाए गए हैं, लेकिन ऐसे दोहराने वाले अपराधी चुनौती बने हुए हैं। पुलिस का कहना है कि मुखबिरों के सहयोग से जल्द ही इन तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई होगी, ताकि इलाके में शराब तस्करी का सिलसिला पूरी तरह थम जाए।
क्षेत्रवासी इस कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि पुलिस की सख्ती से अवैध शराब का कारोबार समाप्त हो जाएगा। रायगढ़ एसपी दिव्यांग कुमार पटेल ने भी ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश दिए हैं, जो अपराधियों के लिए चेतावनी का संदेश देता है।