रायगढ़ जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ ने भाड़ा कम करने पर अदानी माइंस गेट के सामने किया SGT ट्रांसपोर्ट का पुतला दहन

अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़ जिला ट्रेलर मालिक कल्याण संघ ने अदानी कोल माइंस मेन गेट के सामने कम भाड़े के विरोध में रविवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। यह हड़ताल 6 दिन पहले पूंजीपथरा के तमनार चौक से शुरू हुई रही जो की अब माइंस के डिस्पैच गेट तक पहुंच गई है। संघ का कहना है कि अदानी माइन्स जैसे खदान प्रबंधन और वहाँ के ट्रांसपोर्टर अजय पाण्डेय (साईं गोविन्द ट्रांसपोर्ट) गाड़ी मालिकों को इतना कम भाड़ा दे रहे हैं कि गाड़ियों की किस्त निकालना तक मुश्किल हो गया है। अदानी के खदानों से रायगढ़ जिले की गाड़ियों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए लेकिन बाहरी ट्रांसपोर्टरों को काम दिया जा रहा है। जब तक यूनियन के तय भाड़े को स्वीकार नहीं किया जाएगा तब तक SGT के विरोध में ट्रेलर मालिक कल्याण संघ का हड़ताल जारी रहेगा। दो प्रमुख मांग भाड़ा वृद्धि और स्थानीय वाहन मालिकों को प्राथमिकता के लिए वाहन मालिक अब आर या पार की लड़ाई के मूड में हैं वहीं भाड़ा वृद्धि नहीं हो पाने की स्थिति में अदानी कम्पनी से ट्रांसपोर्टर (टेंडर) बदलने की मांग भी कर सकते हैं।
आइये जानते हैं क्या कहते हैं यूनियन के पदाधिकारी..
इस कडी में रायगढ़ ट्रेलर मालिक कल्याण संघ ने साईं गोविंद ट्रांसपोर्ट का पुतला दहन भी किया यूनियन के जिला अध्यक्ष आशीष यादव ने कहा पूरा जिला संघ एक होकर यह लड़ाई लड़ रहा है यह लड़ाई किसी व्यक्ति या व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए नहीं है पूरे जिले के गाड़ी मालिकों के लिए है और यह लड़ाई पूरे जिले के गाड़ी मालिक जिसमें छाल, घरघोड़ा, तमनार, जामपाली और रायगढ़ के सभी गाड़ी मालिक मिलकर ये लड़ाई लड़ रहे हैं। शासन प्रशासन, कम्पनी प्रबंधन या ट्रांसपोर्टर ने अब तक हड़ताल खत्म कराने या भाड़ा वृद्धि करने की कोई पहल नहीं करी है वहीं अब गाड़ी मालिक उचित भाड़ा दो या अदानी कम्पनी (टेंडर) ट्रांसपोर्टर बदलने की मांग भी कर सकते हैं।
रायगढ़ ट्रेलर मालिक कल्याण संघ के संरक्षक सतीश कुमार चौबे का कहना है यह लड़ाई पिछले 6 दिनों से चल रही है जो की पहले पूंजीपथरा चौक से शुरू होकर अब अदानी माइंस के गेट तक पहुंच गई है। आगे कितने दिन चलेगी पता नहीं पर हम इस समस्या का डट कर सामना करेंगे और वाहन मालिकों को न्यायोचित भाड़ा दिला कर रहेंगे।
आपको बता दें की अदानी माइंस में काम बंद होने से जहाँ कम्पनी को लाखों का नुकसान हो सकता है वहीं बड़ी पेनाल्टी लगने की भी संभावना है इस बात को लेकर भी ट्रांसपोर्टर और माइंस प्रबंधन को संज्ञान लेने की आवश्यकता है।
खबर लिखे जाने तक वाहन मालिकों का धरना प्रदर्शन/हड़ताल जारी है वहीं आगामी दिनों में वाहन मालिकों द्वारा ट्रांसपोर्टर के सद्बुद्धि के लिए हवन और सुंदरकांड का पाठ कराने की बात भी कही जा रही है।
जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान..✍️