Latest News

छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के पदाधिकारीयों ने की मुख्यमंत्री साय से मुलाकात

वरिष्ठ समाजसेवी श्री टी.एस.सिंह कंवर बने प्रदेश संरक्षक

सीएम साय ने की छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन की कार्यों की प्रशंसा

छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन पत्रकारों एवं कलाकारों का महासंघ है, दिनांक 20 सितंबर 2024 को वरिष्ठ समाज सेवी टी.एस.सिंह कंवर के सहयोग  एवं छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश रात्रे के जी निर्देशानुसार विश्राम गृह रायपुर में शाम 7 से 10 बजें तक प्रदेश पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों की अति आवश्यक बैठक चलता रहा। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी से भेंटकर पत्रकारों एवं कलाकारों समस्याओं का अवगत कराया जाए। बैठक की आमसभा में वरिष्ठ समाजसेवी टी.एस.सिंह कंवर जी जो की मान. मुख्यमंत्री जी के दामांद हैं उन्हे सर्वसम्मति से छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन का प्रदेश संरक्षक नियुक्त किया गया। तत्पश्चात रात्रि में प्रदेश अध्यक्ष जी के साथ समस्त पदाधिकारी मुख्यमंत्री निवास के लिए रवाना हुए। वरिष्ठ समाजसेवी टी.एस.सिंह कंवर  प्रयास से मुख्यमंत्री निवास रायपुर में माननीय मुख्यमंत्री जी से सभी पदाधिकारियों ने भेंट मुलाक़ात किया। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया जिसमें मुख्यतः पत्रकार सुरक्षा कानून, पत्रकार एवं कलाकार कल्याण कोष, पत्रकारों एवं कलाकारों के लिए बीमा, फर्जी एफआईआर पर निष्पक्ष जांच आदि मुद्दों पर चर्चा किया गया‌।
जिसमें माननीय मुख्यमंत्री जी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किये, आपको बता दें की छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन पत्रकारों एवं कलाकारों का सबसे बड़ा संघठन है, जो निशुल्क इलाज, सुरक्षा तथा साइबर सुरक्षा, विज्ञापन, प्रशिक्षण, यात्रा सैर‌ इत्यादि विषयों पर निरंतर कार्य करती आ रही है। छत्तीसगढ़ मीडिया एसोसिएशन‌, छत्तीसगढ़ सरकार से जुड़कर शासन के महत्वकांक्षी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करती है।
माननीय मुख्यमंत्री जी ने संघठन के कार्यों की प्रशंसा की साथ ही आभार जताया है तथा भविष्य में संघठन पर किसी भी प्रकार की समस्या ना हो उसके लिए मुख्यमंत्री निवास के एक अधिकारी को संगठन के सहयोग के लिए निर्देशित किये।  मुलाकात के दौरान मुख्य रुप से वरिष्ठ समाजसेवी टी.एस.सिंह कंवर, प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश रात्रे, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री वेदभूषण सनेही , संयोजक श्री दशरथ साहू, प्रदेश स्वास्थ्य सलाहकार डॉ संजय निराला, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं महासमुंद जिलाध्यक्ष श्री छायाकांत भटट् , कार्यालय प्रभारी श्री वेद प्रकाश महंत, रायपुर संभाग अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष गरियाबंद श्री परमेश्वर राजपूत, दुर्ग संभाग अध्यक्ष श्री गोपी वर्मा, रायगढ़ जिलाध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल, जिलाध्यक्ष जांजगीर चांपा श्री नवीन जांगड़े, सारंगढ़-बिलाईगढ़ अध्यक्ष श्री धनीराम निराला, दुर्ग जिलाध्यक्ष श्री अभिषेक साहु, प्रदेश सदस्य श्री दिनदयाल साहू, सुरक्षा प्रबंधक श्री टोपेश ध्रुव , वरिष्ठ सदस्य श्री जीवन खुंटे तथा तिल्दा से अविनाश जी उपस्थित रहें।

Amar Chouhan

AmarKhabar.com एक हिन्दी न्यूज़ पोर्टल है, इस पोर्टल पर राजनैतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, देश विदेश, एवं लोकल खबरों को प्रकाशित किया जाता है। छत्तीसगढ़ सहित आस पास की खबरों को पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़ पोर्टल पर प्रतिदिन विजिट करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button