छत्तीसगढ़ गांड़ा समाज का रायपुर में भव्य प्रादेशिक कार्यक्रम: एकता और विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायपुर, 07 सितंबर 2025: छत्तीसगढ़ प्रदेश गांड़ा समाज ने राजधानी रायपुर के दूधाधारी मठ सत्संग भवन में एक भव्य प्रादेशिक कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें समाज की एकता और विकास की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गई। इस कार्यक्रम में प्रदेश के पांच अलग-अलग संभागों से समाज के प्रमुखों और कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने एकता की मिसाल पेश की।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के सम्मान और स्वागत के साथ हुआ। मुख्य द्वार पर सभी अतिथियों को तिलक लगाकर और गुलाब के पुष्प भेंटकर आत्मीय स्वागत किया गया। इसके पश्चात, मंच पर आमंत्रित अतिथियों और उपस्थित जनसमुदाय ने छत्तीसगढ़ महतारी, डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर और समाज के इष्टदेव की पूजा-अर्चना कर दीप प्रज्वलन किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री राम लाल चौहान द्वारा मंचासीन अतिथियों को साल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में समाज के प्रमुख नेताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार साझा किए। विशेष रूप से पूर्व विधायक श्री राम लाल चौहान, पूर्व कलेक्टर श्री के.एल. चौहान, विधायक सरायपाली श्रीमती चातुरी नंद, पूर्व अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्री पुनीत राम चौहान, डॉ. गोविंद चौहान, श्री राधेश्याम नागवंशी, श्री डी.एस. जगत, श्री कपील देव दीपक, श्री सुनील चौहान, श्री अशोक नायक, श्री एम.डी. बधेल, श्री बिजय चौहान, श्री सुंदर दास कुलदीप, श्री उजागर नंद, श्री डी.एस. नाग, श्री रवि बघेल, श्रीमती लक्ष्मी नाग, श्रीमती उर्मिला चौहान, श्रीमती शिवकुमारी चौहान (छाया विधायक), श्रीमती पुष्पलता चौहान, श्रीमती विजेता चौहान, श्रीमती शीतल कुलदीप (पूर्व पार्षद), श्री प्रमोद सागर, श्री दिगंबर चौहान, श्री आमिलाल चौहान, श्री चंपत लाल चौहान, श्री प्रेम लाल चौहान, श्री सूबे सिंह चौहान, श्री गौतम चौहान, श्री खेमराज बघेल, श्री रामाधर चौहान, श्री महंगू चौहान, श्री राजेंद्र चौहान, श्रीमती अनुसुइया सोनवानी, समाज के युवा श्री राजू किर्ती चौहान, श्री संजय चौहान, श्री सत्येंद्र चौहान, श्री मुकेश चौहान सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में समाज के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान पर गहन चर्चा हुई। सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि भविष्य में राजधानी रायपुर में एक विशाल और भव्य सामाजिक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जो समाज की एकता को और सुदृढ़ करेगा। यह सम्मेलन गांड़ा समाज के विकास, सांस्कृतिक संरक्षण और सामाजिक उत्थान के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा।
कार्यक्रम का संचालन श्री रवि बघेल ने कुशलतापूर्वक किया, जबकि आयोजन की व्यवस्था में पूर्व कलेक्टर श्री के.एल. चौहान, डॉ. गोविंद चौहान और पूर्व विधायक श्री राम लाल चौहान की प्रमुख भूमिका रही। इस आयोजन ने न केवल समाज की एकता को प्रदर्शित किया, बल्कि सामाजिक विकास और समावेशी प्रगति की दिशा में एक नया अध्याय शुरू करने का संकल्प भी लिया।
यह कार्यक्रम गांड़ा समाज के लिए एकता, सहयोग और प्रगति का प्रतीक बनकर उभरा, जिसने समाज के सभी वर्गों को एक मंच पर लाकर भविष्य की दिशा में सकारात्मक कदम उठाने की प्रेरणा दी।