छतीसगढ़ में पारम्परिक मार्शल आर्ट आयोग बनाने वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी से रेंशी श्याम गुप्ता ने किया निवेदन आवेदन
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी को भी निवेदन आवेदन किया गया है.. श्याम गुप्ता (वर्ल्ड कराते फ़ेडरेशन)
रायगढ़ / आने वाली युवा पीढ़ियों में पारम्परिक मार्शल आर्ट को जीवित रखने दुनिया की मार्शल आर्ट जननी भारत में जापान चाइना की तरह विशेष प्रोत्साहन दिलाने की शुरुआत छत्तीसगढ़ से नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष रेंशी श्याम कुमार गुप्ता जो विश्व स्तर अंतराष्ट्रीय गोशीन कान कराते के उपाध्यक्ष है वर्ल्ड कराते फेडरेशन, कराते ऐसोसिएसन ऑफ़ इंडिया सहित विभिन्न मार्शल आर्ट में उनकी मास्टर डिग्री है जिनके द्वारा भारत के पारम्परिक मार्शल आर्ट कराते को जीवित रखने पारम्परिक मार्शल आर्ट से युवाओं को आने वाली पीढ़ियों को जोड़ने के उदेश्य से रेंशी श्याम गुप्ता ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी के साथ साथ आज छत्तीसगढ़ के युवा आइडियल पूर्व आई एस एस कलेक्टर छतीसगढ़ शासन के वित्त मंत्री ओमप्रकाश चौधरी जी को मार्शल आर्ट आयोग बनाने हेतु निवेदन आवेदन दिया और कहा की आने वाला समय समाज के पुरातन पारम्परिक मार्शल आर्ट सांस्कृतिक सभ्यता को बचाने से युवाओं आने वाली पीढ़ियों को जोड़ने से युवाओं में फैले नशा मादक पदार्थो का लत से भी युवा बच्चे बचेंगे उनके शारीरिक मानसिक बौद्धिक विकास को बेहतरीन सहयोग करने में पारम्परिक मार्शल आर्ट आयोग अपनी ऐतिहासिक भूमिका निभा सकता है छतीसगढ़ भारत के पहले राज्य होगा अगर मार्शल आर्ट आयोग बनता है तो रेंशी श्याम गुप्ता ने कहा मेरे जीवन के अंतिम लक्ष्य है जापान चाइना की तरह भारत सरकार और राज्य सरकार से पारम्परिक मार्शल आर्ट को उचित विशेष प्रोत्साहन सहयोग दिलाने का जिसके लिए मेरा प्रयास जारी रहेगा l