चोरों ने सुने मकान से किया 50 हजार कैश समेत घरेलू सामान पर हाथ साफ!

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़। सूने मकान को निशाना बनाते हुए चोरों ने लगभग 50 हजार रूपए नगद सहित अन्य घरेलू सामनों पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध जुर्म दर्ज कर उनकी पतासाजी प्रारंभकर दी है। उक्त चोरी की वारदात तमनार थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक तमनार थानांतर्गत डोंगामौहा निवासी नित्यानंद पटेल पिता कमल लोचन पटेल (उम्र 36 वर्ष) ने तमनार थाने में लिखित रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी पत्नी व बच्चे तकरीबन 10 दिन पूर्व से रायपुर गये हुए हैं जिससे वह घर में अकेला रह रहा था। वहीं मंगलवार की सुबह नित्यानंद भी अपने साथी पिताम्बर पटेल के साथ काम से घर को ताला लगाकर बिलासपुर चला गया था । अगले दिन रात को लगभग एक बजे जब वे वापस लौटे तो घर के दरवाजे में लगा ताला टूटा हुआ था। चोरी की आंशका से जब भीतर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था तथा बच्चों के गुल्लक व आलमारी में रखा लगभग 50 हजार रूपए व कुछ घरेलू सामान गायब था। तमनार पुलिस ने नित्यानंद पटेल की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ बीएनएस की धारा 331(4), 305 के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपियों की पतासाजी शुरू कर दी है।