Latest News
चार महिलाओं ने मिलकर एक महिला पर किया प्राण घातक हमला, मामला दर्ज
अमरदीप चौहान: अमरखबर: रायगढ़। रायगढ़ जिले के कोतरा रोड़ थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत गेजामुड़ा में शनिवार सुबह 8-9 बजे सुनीता नायक पति रत्थु नायक के ऊपर गांव की ही कलश सिदार,सुकाती बैरागी, सरिता पटेल और मीरा नामक चार महिलाओं ने प्राणघातक हमला कर दिया जहां पर कि सुनीता नायक किसी तरह से स्वयं का बीच-बचाव करते हुए एक आरोपी के हाथ को दांतों से काट कर घटना-स्थल से जान बचाकर भाग गई और पति के साथ कोतरा रोड़ थाना में शनिवार को लिखित शिकायत दर्ज कराई जहां पर थाना कोतरा रोड़ ने पीड़ित सुनीता का मेडिकल परीक्षण कराया जिसमें मार-पीट के बातें डाक्टर ने पुष्टी की है।