भुजबधान तालाब में निश्वार्थ भाव तीन महीने से सफाई अभियान चलाने वाले युवाओं टीम के सम्मान करेगी नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन

सरकारी सुविधाओं के साथ साथ स्थानीय जनता का समर्पण खुद से भी अपने जगहों की सफाई की जागरूकता होनी चाहिए…. बलबीर शर्मा

भुजबधान तालाब स्वच्छता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले युवाओं को वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी से सम्मानित करवाएंगे…. रेन्शी श्याम गुप्ता

अमरदीप चौहान/अमरखबर:रायगढ़ / नगर निगम वॉर्ड 2 के साथ साथ तीन चार वॉर्ड को प्रभावित करने वाले शहर के सबसे बड़ा तालाब जहाँ अपने जीर्णोद्धार के लिए तरस रहा है वहीं वॉर्ड 2 के ही शिव शीतला मंदिर के लगभग 20 युवाओं ने आगे आकर तीन महीने से तालाब की सफ़ाई जागरूकता अभियान चला रहे हैं जो बेहद सराहनीय है जिसे लगातार न ही सफाई कर रहे हैं बल्कि कूड़ा कचरा फेकने के लिए कूड़ादान रख रहे हैं जिससे तालाब में कचड़ा फेकना काफी हद तक बन्द हो गया है साथ ही साथ तालाब से लगे पेड़ पौधों पर पानी डालने के साथ साथ बेजुबान जानवरों के लिए कोटने की व्यवस्था की जा रही है जो जनता को बेहतरीन सेवा कार्य करने की संदेश दे रहे हैं जिससे प्रभावित होकर नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के संस्थापक रेन्शी श्याम गुप्ता ने सफ़ाई अभियान में पहुँचकर प्रोत्साहित किया है साथ ही बहुत जल्द उन्हें छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी जी से सम्मानित करवाने की इक्छा जताई है जिसमे संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक बलबीर शर्मा जी पूर्व डिप्टी डायरेक्टर एन वाई के भारत सरकार के साथ साथ पदाधिकारियों की उपस्थिति रहेगी l
