घरघोड़ा में शिक्षा का नया अध्याय: अनुविभागीय अधिकारी दुर्गा प्रसाद की पहल से पहली बार आयोजित हुआ ‘नवोदय प्री मॉडल टेस्ट’, 500 छात्रों ने आजमाया हुनर

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम घरघोड़ा। शिक्षा गुणवत्ता को नई दिशा देने के संकल्प के साथ घरघोड़ा विकासखंड में पहली बार नवोदय विद्यालय प्री मॉडल टेस्ट परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक पहल का श्रेय अनुविभागीय अधिकारी (आईएएस) श्री दुर्गा प्रसाद को दिया जा रहा है, जिनके मार्गदर्शन एवं दूरदर्शी नेतृत्व में यह आयोजन न केवल संभव हो पाया, बल्कि अभूतपूर्व सफलता भी हासिल कर गया।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री संतोष कुमार सिंह और स्त्रोत समन्वयक मनोज कुमार प्रधान की संयुक्त देखरेख में यह परीक्षा 29 नवंबर को सेंट ऑन्स हाई स्कूल घरघोड़ा में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक संपन्न हुई।
500 विद्यार्थियों ने किया आत्ममूल्यांकन
जिले में पहली बार इतने बड़े स्तर पर आयोजित प्री टेस्ट में लगभग 500 विद्यार्थियों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिस्पर्धी क्षमता का परीक्षण किया। परीक्षा को वास्तविक नवोदय परीक्षा की तरह ओरिजिनल OMR शीट और प्रामाणिक प्रश्नपत्र प्रारूप में आयोजित किया गया, जिससे बच्चों को वास्तविक माहौल का अनुभव मिला।
अनुविभागीय अधिकारी की दूरदर्शी सोच बनी प्रेरणा
एसडीओ दुर्गा प्रसाद (IAS) ने इस पहल को केवल एक परीक्षा नहीं, बल्कि घरघोड़ा के शैक्षणिक भविष्य की नींव बताया।
“बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं का वास्तविक अनुभव दिलाना आवश्यक है। यह पहल विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाएगी और भविष्य में घरघोड़ा विकासखंड जिला व राज्य स्तर पर उत्कृष्ट परिणाम देगा।”
उनकी इस सराहनीय सोच ने पूरे ब्लॉक की शिक्षा व्यवस्था में नई ऊर्जा भर दी है।
संकुल समन्वयकों की सक्रिय भूमिका, अभिभावकों ने दिखाई उत्साह
विकासखंड के प्रत्येक संकुल से शैक्षिक समन्वयकों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। उन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों से विद्यार्थियों को प्रेरित किया और परीक्षा केंद्र तक लाने की जिम्मेदारी निभाई। शिक्षकों और पालकों के सामूहिक सहयोग से परीक्षा में बड़ी संख्या में बच्चों की उपस्थिति देखने को मिली।
शिक्षकों का उत्कृष्ट योगदान
इस सफल आयोजन में निम्न शिक्षकों और समन्वयकों की भूमिका उल्लेखनीय रही—
मनीष बोहिदार, सोहन सिदार, सूरज सिंह राठिया, प्रदीप राठिया, हरीप्रिया गुप्ता, साधना राठिया, जयंती श्याम एवं आदर्श एकेडमी।
सेंट ऑन्स हाई स्कूल की प्राचार्य ने व्यवस्थाओं को सुचारू रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
शैक्षणिक उत्कृष्टता की ओर बढ़ता घरघोड़ा
परीक्षा आयोजन के बाद यह स्पष्ट है कि आने वाले समय में घरघोड़ा विकासखंड प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में एक आदर्श मॉडल के रूप में उभरेगा। यह पहल शिक्षा की दिशा में प्रशासन और शिक्षकों की संयुक्त प्रतिबद्धता का सशक्त उदाहरण है।
समाचार सहयोगी मनोज मेहर