घरघोड़ा में भ्रष्टाचार की एक और कहानी , पहले से बनी सड़क के ऊपर फिर से गुणवत्ताहीन सीसी रोड का निर्माण।

गिट्टी गायब, बालू-सीमेंट से लीपापोती — नगर पंचायत पर उठे सवाल, सीएमओ बोलीं: जांच के बाद होगी कार्रवाई…
सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़/ घरघोड़ा। नगर पंचायत घरघोड़ा एक बार फिर से भ्रष्टाचार को लेकर सुर्खियों में है। वार्ड क्रमांक 5 में राजू साहू से बाबूलाल साहू के घर तक पहले से बनी मजबूत सीसी सड़क पर ही ठेकेदार द्वारा फिर से नई सड़क बना दी गई वह भी बिना गिट्टी के, केवल बालू और सीमेंट से।
6.4 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत इस कार्य को नगर पंचायत ठेकेदार दीप्ति मिश्रा ने पूरा किया। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि यह सड़क पहले से ही मौजूद थी, फिर भी मनमाने तरीके से घटिया निर्माण कर लीपापोती कर दी गई।
शिकायत कर्ता का आरोप है कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) सुश्री दीपिका भगत से संपर्क किया गया, तो उनका जवाब था—“शिकायत है तो पार्षद से मिलिए।” वहीं मौके पर मौजूद पार्षद अनिल लकड़ा ने सफाई देते हुए कहा, “गिट्टी खत्म हो गई थी, मजबूरी में ऐसे करना पड़ा, सुधार कर देंगे।” बाद में सुधार के नाम पर बस औपचारिक काम कर दिया गया और शिकायतकर्ताओं पर समझौते का दबाव बनाया जाने लगा।
नगर पंचायत इंजीनियर से निगरानी को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मुझे पता है काम चल रहा है, आज आ रहा हूं।” और फोन काट दिया।
यह पूरा मामला नगर पंचायत की कार्यप्रणाली और जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
वर्जन-
“इस सड़क की शिकायत मिली है। मौके पर इंजीनियर को जांच के लिए भेजा गया है। गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
— सुश्री दीपिका भगत,
मुख्य नगर पालिका अधिकारी, घरघोड़ा
http://अन्य अधिक खबरों के लिए क्लिक करें https://amarkhabar.com/