घरघोड़ा में बढ़ती बाइक चोरी से दहशत, पुलिस गश्त पर उठे सवाल

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम घरघोड़ा थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। दिनों-दिन बढ़ती घटनाओं ने न सिर्फ आमजन का चैन छीन लिया है, बल्कि पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। ताजा दो मामलों में एचएफ डिलक्स और स्प्लेंडर प्लस बाइक अज्ञात चोरों के हाथ लग गईं, जिससे लोगों में आक्रोश और भय दोनों बढ़ा है।
बाईपास रोड से गायब हुई डिलक्स बाइक
ग्राम बहिरकेला निवासी एक युवक, जो स्वामी आत्मानंद स्कूल घरघोड़ा में चपरासी के पद पर कार्यरत है, 10 सितंबर की शाम घर लौटते वक्त छाल बाईपास रोड स्थित किराना दुकान पर रुका था। उसने अपनी एचएफ डिलक्स बाइक (क्रमांक CG 13 AW 6176) दुकान के बाहर खड़ी कर दी थी। मात्र कुछ मिनटों बाद जब वह लौटा, तो बाइक वहां से गायब थी। पीड़ित ने इसकी कीमत लगभग 60 हजार रुपये बताई और लगातार खोजबीन करने के बाद 14 सितंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
मजदूर परिवार की बाइक भी चोरी
इसी तरह 7 सितंबर की रात वार्ड क्रमांक 14, भुर्रीपारा घरघोड़ा निवासी एक मजदूर परिवार की स्प्लेंडर प्लस (क्रमांक OD 04 T 3185) भी चोर पार कर ले गए। बाइक दो वर्ष पूर्व उड़ीसा से खरीदी गई थी और उसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपये बताई जा रही है। घटना के वक्त बाइक घर के आंगन में बिना लॉक खड़ी थी। अगली सुबह जब परिवार जागा तो वाहन गायब था, दरवाजे की कुंडी टूटी हुई मिली और दीवार पर चढ़ने के निशान भी स्पष्ट दिखे।
पुलिसिया कार्रवाई और ग्रामीणों की चिंता
दोनों मामलों में 14 सितंबर को पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी बढ़ती घटनाओं से लोग अब अपने वाहन व संपत्ति को लेकर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। लगातार हो रही बाइक चोरी ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है। पीड़ित और स्थानीय लोगों ने मांग की है कि पुलिस रात्री गश्त बढ़ाए और अपराधियों को जल्द पकड़कर इलाके में भरोसा बहाल करे।
सहयोगी सिकंदर चौहान के साथ जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान की रिपोर्ट..