घरघोड़ा में निर्माण कार्य पर जा रही महिला मजदूर की दर्दनाक मौत, ट्रैक्टर से गिरकर मिक्चर मशीन के नीचे आई

फ्रीलांस एडिटर अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम। घरघोड़ा थाना क्षेत्र से शुक्रवार को एक हृदयविदारक हादसे की खबर सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। निर्माण कार्य के लिए ले जाई जा रही मिक्चर मशीन के साथ हुए इस हादसे में एक महिला मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 दिसंबर 2025 को घरघोड़ा से ग्राम चोटीगुड़ा की ओर ढलाई कार्य के लिए एक ट्रैक्टर में मिक्चर मशीन लादकर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर में बैठी एक महिला आरईमुड़ा चौक के पास अचानक असंतुलित हो गई। संतुलन बिगड़ते ही वह नीचे गिर पड़ी और दुर्भाग्यवश ट्रैक्टर में फंसाकर ले जाई जा रही मिक्चर मशीन के चक्के के नीचे आ गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महिला के गिरते ही मिक्चर मशीन का चक्का उसके सीने के ऊपर चढ़ गया, जिससे उसे गंभीर अंदरूनी चोटें आईं। हादसा इतना भयावह था कि महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतका की पहचान सहोद्रा राठिया (39 वर्ष), पति लक्ष्मी राठिया, निवासी ग्राम अमलीडीह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतका स्थानीय सरपंच की भतीजा बहू है।
घटना की सूचना मिलते ही घरघोड़ा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर मर्ग कायम किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद कुछ देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा और बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए।
इस संबंध में जाँच अधिकारी अवध बिहारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में महिला की मौत मिक्चर मशीन से दबने के कारण प्रतीत हो रही है। हालांकि, मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना कर रही है और यह भी जांच की जा रही है कि निर्माण सामग्री ले जाने के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं।
इस हादसे ने एक बार फिर निर्माण कार्यों में मजदूरों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक क्षण की लापरवाही ने न सिर्फ एक महिला की जान ले ली, बल्कि उसके परिवार को अपूरणीय क्षति पहुंचा दी। इलाके में शोक का माहौल है और परिजन सदमे में हैं।
समाचार सहयोगी सिकंदर चौहान