घरघोड़ा पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई: बाइक चोरी का पर्दाफाश, दो चोर गिरफ्तार, 5 मोटरसाइकिल बरामद

एडिटर जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम रायगढ़, 15 सितंबर 2025: घरघोड़ा पुलिस ने बाइक चोरी की बढ़ती वारदातों पर नकेल कसते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पांच चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 1.65 लाख रुपये है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देशों के बाद यह कार्रवाई की गई, जिसमें एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अहम भूमिका निभाई।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि छोटे गुमड़ा निवासी दया दास महंत (25 वर्ष) और तिजिया उर्फ रानू दास महंत (26 वर्ष) चोरी की मोटरसाइकिल बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि 9 सितंबर 2025 को घरघोड़ा के जयस्तंभ चौक से साप्ताहिक बाजार के दौरान एक एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल और उसी दिन छाल रोड बाईपास से एक अन्य एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल चुराई थी। इसके अलावा, 10 से 15 दिन पहले पुंजीपथरा थाना क्षेत्र से तीन अन्य मोटरसाइकिल चोरी करने की बात भी सामने आई।

पुलिस ने आरोपी तिजिया उर्फ रानू दास से दो मोटरसाइकिल (क्रमांक CG-13-AW-6176 और CG-13-UC-1076) और दया दास महंत से तीन मोटरसाइकिल (क्रमांक CG-13-UJ-2135, CG-14-MH-3110 और एक हीरो होंडा सीडी-100) जब्त की। इस मामले में थाना घरघोड़ा में अपराध क्रमांक 240/2025 और 245/2025 के तहत धारा 303(2), 3(5) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू के साथ प्रधान आरक्षक पारसमणी बेहरा, आरक्षक हरीश पटेल और प्रहलाद भगत ने सराहनीय योगदान दिया। यह सफलता न केवल बाइक चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने में मील का पत्थर साबित होगी, बल्कि क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का भी प्रमाण है।