घरघोड़ा पुलिस का बड़ा खुलासा: मोबाइल चोरी पकड़ाया, दो दुकानदार भी गिरफ्तार – 19 मोबाइल और नकदी बरामद

सम्पादक जर्नलिस्ट अमरदीप चौहान/अमरखबर.कॉम घड़घोड़ा पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्थानीय चोर व दो मोबाइल दुकान संचालकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कुल 19 मोबाइल और 1,100 रुपये नगदी बरामद कर अपराधियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस की सटीक कार्यवाही
18-19 अगस्त की रात को कुडुमकेला मेन रोड स्थित बेहरा मोबाइल दुकान से दो नया मोबाइल चोरी हुआ था, जिसकी रिपोर्ट पर थाना घड़घोड़ा में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। जांच में सामने आए आरोपी दीपक झरिया ने चोरी की बात स्वीकार की और बताया कि उसने मोबाइल रायगढ़ के दो दुकानदारों को बेचे हैं। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 17 मोबाइल व 1,100 रुपये नकद बरामद किए। मोबाइल दुकानदार अंकुश अग्रवाल और यश बंसल से एक-एक मोबाइल बरामद किया गया, जिनकी कीमत क्रमशः 10,999 व 16,999 रुपये है। दोनों ने चोरी की संपत्ति जानते हुए खरीदना स्वीकार किया।

गिरफ्तार आरोपी
दीपक झरिया (19 वर्ष), ग्राम कुडुमकेला, थाना घड़घोड़ा, जिला रायगढ़
अंकुश अग्रवाल (30 वर्ष), बेनीकुंज, थाना जूटमील, रायगढ़
यश बंसल (29 वर्ष), ढिमरापुर चौक वार्ड क्र. 10, बोहिदार पारा, थाना सिटी कोतवाली, रायगढ़
बरामदगी
19 मोबाइल फोन (कुल कीमत: 1.50 लाख रुपये)
नगदी 1,100 रुपये
पुलिस का संदेश
थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू ने आम जनता से अपील की है कि हमेशा अधिकृत दुकान से ही बिल के साथ मोबाइल खरीदें। बिना बिल के मोबाइल खरीदना ठगी, धोखाधड़ी एवं चोरी की संपत्ति खरीदने जैसा अपराध है, जिसके लिए कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, एसडीओपी सिद्धांत तिवारी एवं थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू तथा उनकी टीम का योगदान सराहनीय रहा।